- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Healing to the injured snake brought the hospital from 20 km away
दैनिक भास्कर हिंदी: घायल नागिन का उपचार कराने 20 किलोमीटर दूर से अस्पताल लाए

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोबरा सांप को देखकर ही लोगों की सांसे अटक जाती हैं, लेकिन गुरूवार को एक घायल नागिन का उपचार कराने के लिए सर्प मित्र ने न सिर्फ हल्दी और सरसों के तेल से उसका प्राथमिक उपचार किया बल्कि नागिन का उपचार कराने उसे 20 किलोमीटर दूर पशु चिकित्सालय भी लेकर आए। गुरूवार को जिले के ग्राम उभेगांव में एक मकान निर्माण के लिए चल रही खुदाई के दौरान बिल में छिपी कोबरा प्रजाति की नागिन को गैंती लग गई।
नागिन के घायल होने की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल उभेगांव के सर्प मित्र शेष कुमार जैन को दी। सर्प मित्र ने तत्काल नागिन को पकड़कर उसका देशी तरीके से उसका प्राथमिक उपचार किया और छिंदवाड़ा के सर्प मित्र हेंमत गोदरे की मदद से जिला पशु चिकित्सालय लेकर आए। गरुवार सुबह लगभग 11.45 बजे जिला पशु चिकित्सालय में डॉ प्राची चड्डा ने सर्प मित्रों के सहयोग से इस नागिन का उपचार कर उसके घाव भरने की दवा लगाई है। नागिन का उपचार पशु चिकित्सालय में लगभग एक घंटे तक चला। पशु चिकित्सक ने नागिन के घाव को साफ कर उसका बारीकी से उपचार किया।
फॉरेस्ट रेस्क्यू सेंटर में होगी निगरानी
पशु चिकित्सालय में नागिन के उपचार के बाद उसे वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में भेज दिया गया है। रेस्क्यू सेंटर में घायल नागिन की देखभाल का जिम्मा सर्प मित्र हेंमत गोदरे को सौंपा गया है। आगामी तीन दिनों तक इस नागिन को निगरानी में रखा जाएगा और घाव ठीक हुआ तो उसे वापस जंगल में छोड़ा जाएगा।
घायल सर्प को चिंटियां कर जाती हैं चट
कहा जाता है कि सर्प के घायल होने या उसका खून निकलने के बाद सर्प का जिंदा रहना संभव नहीं है। सर्प के घायल होने और खून निकलते ही उसमे चटियां लग जाती हैं और फिर चिंटियां सर्प को ही चट कर जाती हैं। गुरुवार को पकड़ी गई नागिन का घाव भरा तो वह जिंदा रह सकेगी। घाव नहीं भरा तो उसका जिंदा रहना भी मुश्किल रहेगा।
इनका है कहना
नागिन के उपचार के बाद उसे वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है यहां पर तीन दिन तक रखकर नागिन की निगरानी की जाएगी।
हेंमत गोदरे, सर्प मित्र छिंदवाड़ा
घायल नागिन को पशु अस्पताल लाया गया था। घाव भरने के लिए उसका उपचार किया गया है, नागिन के घाव भरने की पूरी संभावना है इसलिए उसे तीन दिन तक निगरानी में रखा गया है।
डॉ. प्राची चड्डा, पशु चिकित्सक
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अंधविश्वाश की बलि चढ़ा युवक, अस्पताल से जबरन छुट्टी करवाकर ले गए थे झाड-फूंक कराने
दैनिक भास्कर हिंदी: अस्पताल में अंधविश्वास, मरी हुई लड़की को मंत्रों से जिंदा करने का प्रयास
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल में है सांपों का मंदिर, हर ओर नजर आते हैं हजारों
दैनिक भास्कर हिंदी: इंडोनेशिया के पार्लर में अजगर करते हैं बॉडी मसाज