बिना डिग्री कर रहा था इलाज, छापे में 21 तरह की दवाईयां जब्त

Health department raid on fake clinic, seized 21 types medicine
बिना डिग्री कर रहा था इलाज, छापे में 21 तरह की दवाईयां जब्त
बिना डिग्री कर रहा था इलाज, छापे में 21 तरह की दवाईयां जब्त

डिजिटल डेस्क शहडोल । नगर के बलपुरवा इलाके में बिना किसी डिग्री के इलाज करने वाले फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने  छापा मारा। यहां से 21 प्रकार की दवाइयां जब्त की गई हैं। इनमें से कुछ चूर्ण हैं, जबकि कुछ टेबलेट। बताया जा रहा है कि डॉक्टर करीब एक साल से बलपुरवा में पुराने आरटीओ ऑफिस के पास मां साधना क्लीनिक नाम से अपनी दुकान चला रहा था।
   एसडीएम सोहागपुर लोकेश कुमार जांगिड़ के पास फर्जी क्लीनिक के संबंध में शिकायत आई थी। एसडीएम ने जांच के लिए सीएमएचओ कार्यालय को लिखा था। सीएमएचओ डॉ. राजेश पांडेय ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की थी। इसमें बीएमओ ब्यौहारी डॉ. राजेश मिश्रा और रुजोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव शामिल थे। टीम सोमवार शाम को करीब साढ़े छह बजे क्लीनिक पहुंची। यहां फर्जी डॉक्टर पीके बरई और उसका असिस्टेंट प्रसन्नजीत सरकार मिले। डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं मिली।बिना डिग्री कर रहा था सेक्स रोगों का इलाज छापा में 21 दवाइयां जब्त किए हैं।  बिना डिग्री के ही क्लीनिक खोलकर वह मरीजों का इलाज कर रहा था। टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिक से 21 प्रकार की दवाइयां, स्टेथेस्कोप और काफी संख्या में पर्चे बरामद किए हैं।  
कराई जाएगी एफआईआर
टीम में शामिल रहे राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि हमने क्लीनिक की जांच कर ली है। डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं है। जब्त किए गए पर्चे में कई तरह के सेक्स संबंधी इलाज करने का दावा किया गया है। हम अपनी रिपोर्ट एसडीएम को भेज देंगे। रिपोर्ट में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर कराने और क्लीनिक को सील करने के लिए कहा जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्लीनिक सील करने का अधिकार तो आपको है तब उन्होंने कहा कि शिकायत एसडीएम की तरफ से आई थी, इसलिए सबसे पहले उनको रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Created On :   6 March 2018 1:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story