- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पत्रकारों पर भड़के स्वास्थ्य...
पत्रकारों पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री, पूछा - मैं अंगूठा छाप मंत्री लगता हूं क्या
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत पुणे में दवाई आपूर्ति करने वाली राज्य सरकार की ‘हाफकिन संस्थान’ को कथित रूप से व्यक्ति बताने के बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हालांकि सावंत ने दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने ‘हाफकिन संस्थान’ को लेकर ऐसा बयान नहीं दिया है। सावंत उल्टे मीडिया पर ही बरस पड़े। सावंत ने कहा कि मैं आपको अंगूठा छाप मंत्री लगता हूं क्या? मुझे हाफकिन को व्यक्ति बताने वाले बयान का सबूत दीजिए मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा।
सावंत ने कहा कि राज्य में सत्ता परिवर्तन मीडिया को पच नहीं रहा है। मीडिया को मेरे शिक्षा के बारे में पता है कि नहीं? मैं मीडिया वालों की तरह कक्षा 11 वीं/12 वीं पास होकर माइक लेकर नहीं घुम रहा हूं। सावंत ने कहा कि मैं सोलापुर में जन्म से लेकर इंजीनियरिंग तक मेरिट में पास हुआ हूं। मैंने डिप्लोमा, डिग्री, पीजी और पीएचडी की है। मेरे वेबसाइट पर जाकर देखिए कि मैं कितने संस्थान चलाता हूं। मेरे हाथ के नीचे 250-300 पीएचडी धारक काम करते हैं।
‘हॉफकिन नाम के व्यक्ति से दवा लेना बंद करो’
सावंत ने कहा कि मेरा न्यूज चैनलों से आग्रह कि यदि मेरे बयानों को काट छांट करके दिखाना है तो कृपया मेरे सामने नहीं आए। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सावंत ने पुणे के एक अस्पताल में कहा था कि दवाई आपूर्ति में देरी हो रही है तो हॉफकिन नामक व्यक्ति से दवाई लेना बंद कर दीजिए। इसके बाद मंत्री के पीए ने उन्हें बताया कि हॉफकिन कोई व्यक्ति नहीं है बल्कि संस्थान है। इससे पहले पूर्व की भाजपा सरकार में सावंत ने केकड़ा की वजह से बांध टूटने वाला बयान देकर विवाद खड़ा किया था।
Created On :   6 Sept 2022 10:01 PM IST