स्वास्थ्य मंत्री सावंत ने मराठा आरक्षण के लिए खुजली शुरू होने वाले बयान पर मांगी माफी

Health Minister Sawant apologizes for the statement that started itching for Maratha reservation
स्वास्थ्य मंत्री सावंत ने मराठा आरक्षण के लिए खुजली शुरू होने वाले बयान पर मांगी माफी
बयान पर बवाल स्वास्थ्य मंत्री सावंत ने मराठा आरक्षण के लिए खुजली शुरू होने वाले बयान पर मांगी माफी

डिजिटल डेस्क,  मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत मराठा आरक्षण के लिए खुजली शुरु होने वाले बयान को लेकर विपक्ष और मराठा समुदाय के निशाने पर आ गए हैं। विपक्ष और मराठा समुदाय के आक्रामक तेवर के बाद सावंत ने विवादित बयान के लिए माफी मांग ली है। सोमवार को पुणे में सावंत ने कहा कि मैंने बोलने के आवेश में भूलवश इस शब्द का इस्तेमाल किया है। मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं। मैं अपना बयान भी वापस लेता हूं। इसके पहले रविवार को उस्मानाबाद में सावंत ने कहा कि प्रदेश में शिंदे सरकार बनने के बाद कुछ लोगों को आरक्षण की खुजली शुरू हो गई है। लेकिन मराठा आरक्षण के लिए राज्य सरकार को कुछ समय देना चाहिए। शिंदे सरकार साल 2024 तक मराठा समाज को टिकाऊ आरक्षण देगी। जो सुप्रीम कोर्ट में टिक सकेगा। सावंत के इस बयान के एक दिन बाद सोमवार को मराठा क्रांति मोर्चा के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सावंत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। राकांपा के पदाधिकारी सूरज चव्हाण ने भी सावंत के इस्तीफे की मांग की है। जबकि शिवसेना की प्रवक्ता किशोरी पेडणेकर ने कहा कि मराठा समाज के लोग सावंत को सबक सिखाएंगे। 

Created On :   26 Sept 2022 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story