- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा -...
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा - महाराष्ट्र में लॉक डाउन की नौबत नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य में फिलहाल दोबारा लॉकडाउन लगाने की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाने के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन सरकार की कोरोना की स्थिति पर नजर है। मंगलवार को मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि यदि लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो कुछ ठोस फैसला लिया जा सकता है। छोटी-छोटी पाबंदी दोबारा लागू की जा सकती है। टोपे ने कहा कि एक महामारी की तीन लहर होती है। एक लहर में तीन पीक आता है। दिल्ली में कोरोना के पहले लहर की तीसरी पीक है। जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के पहले लहर की पहली पीक आकर चली गई है। अब राज्य में अनलॉक के बाद गतिविधियों के बढ़ने के चलते दूसरी पीक आने की संभावना है। लेकिन राज्य सरकार ने इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी की है।
हर जिले के लिए तय होगा टेस्ट का लक्ष्य
टोपे ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों की अधिक से अधिक जांच के लिए अब हर जिले के जिलाधिकारी को टारगेट दिए जाएंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किया जाएगा। टोपे ने कहा कि हर जिले में सार्वजनिक जगहों पर काम करने वालों के कोरोना जांच के लिए निर्देश दिए जाएंगे। टोपे ने कहा कि राज्य में हर दिन कोरोना की 90 हजार जांच हो रही थी लेकिन दीपावली के दौरान केवल 25 से 30 हजार टेस्ट हुए थे। इसलिए कोरोना संक्रमितों की संख्या कम नजर आ रही है। लेकिन अब फिर से हर दिन 80 से 90 हजार टेस्ट किए जाएंगे। टोपे ने कहा कि हमें विश्वास है कि कोरोना टीकाकरण का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी।
Created On :   24 Nov 2020 10:30 PM IST