- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को टेली...
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को टेली मेडिसिन की ई-संजीवनी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को अधिक प्रभावी बनाने के लिए टेली मेडिसिन की ई-संजीवनी मिलेगी। जिला अस्पताल के बाद अब उपजिला तथा ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी तथा स्वास्थ्य वर्धिनी उपकेंद्रों को टेली मेडिसिन सेवा से जोड़ा गया है। एम्स तथा राष्ट्रसंत तुकड़ोजी प्रादेशिक कैंसर अस्पताल के विशेषज्ञों की चिकित्सा सलाह ली जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत अस्पताल तथा स्वास्थ्य केंद्रों में अब विशेषज्ञ डॉक्टर्स की सलाह से उपचार के लिए टेली मेडिसिन सेवा शुरू की गई है। टेली मेडिसिन वह सुविधा है, जिसमें वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विशेषज्ञ मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार कर रहे डॉक्टर को चिकित्सा सलाह देते हैं। इसमें मरीज को अपने गांव या शहर में विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में इलाज मिलता है। कई मरीज विशेषज्ञों तक नहीं पहुंच पाते हैं, इससे उनका सही इलाज नहीं हो पाता। ग्रामीणों को अपने गांव या आसपास के छोटे अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञों की सलाह से उपचार मिलने पर उनका समय और आर्थिक बचत होगी। इस लिहाज से टेली मेडिसिन ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के लिए ई-संजीवनी साबित होगी।
मेहनत रंग लाई
जिला अस्पताल में टेली मेडिसिन सेवा पहले से उपलब्ध है। ग्रामीण मरीजों को इसका लाभ उपलब्ध कराने जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीईओ तथा डीएचओ ने पूरी ताकत लगाई है। उनकी मेहनत रंग लाई। उपजिला अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य वर्धिनी उपकेंद्रों को टेली मेडिसिन सेवा से जोड़ा गया है।
} दंत रोग : बुधवार दोपहर 2 से 3 बजे तक
} जनरल मेडिसिन : मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार
} जन्मजात बालक : बुधवार
} अस्थि रोग : मंगलवार व शुक्रवार
} नेत्ररोग : बुधवार व शुक्रवार
} मानसिक रोग : मंगलवार व शुक्रवार
} बाल शल्य : मंगलवार व शुक्रवार
} शरीर क्रिया शास्त्र : बुधवार
} रेडिएशन कैंसर : बुधवार
} फेफड़े के रोग : बुधवार
} स्त्री व प्रसूति रोग : मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार
} बालरोग : मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार
} भौतिकोपचार औषधि व पुनर्वसन : मंगलवार, गुरुवार
} हृदयरोग : मंगलवार, शुक्रवार
} किडनी : बुधवार
} कान, नाक व नेत्र रोग : मंगलवार, बुधवार, गुरुवार
} त्वचारोग : बुधवार, शुक्रवार
} कैंसर : सोमवार से शुक्रवार
Created On :   20 March 2022 12:56 PM IST