एक्शन में हेल्थ सचिव, बोले-बिना कारण मरीज को रेफर किया तो होगी कार्रवाई

Health Secretary directions-Without reason if patient get referred would be Action
एक्शन में हेल्थ सचिव, बोले-बिना कारण मरीज को रेफर किया तो होगी कार्रवाई
एक्शन में हेल्थ सचिव, बोले-बिना कारण मरीज को रेफर किया तो होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,शहडोल। हेल्थ सचिव कवींद्र कियावत ने सख्त हिदायत दी है कि अगर बिना कारण मरीज को रेफर किया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई बार देखने में आता है कि प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों को भर्ती करने से पहले ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। इससे मरीजों पर दबाव बढ़ जाता है।

दरअसल मंगलवार को हेल्थ सचिव ने सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित बैठक में ये बात कही। संभाग के तीनों जिलों के विभागीय अधिकारियों की बैठक में उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि बिना चेकअप के ही मरीजों को पीएचसी व सीएचसी से रेफर कर दिया जाता है। यह स्थिति ठीक नहीं है। जिन मरीजों का उपचार स्थानीय स्तर पर संभव है, ऐसे मामलों को रेफर नहीं करना चाहिए। यदि रेफर की स्थिति बनती है तो डॉक्टरों को कारण बताना होगा। हेल्थ सचिव ने निर्देश दिए कि संभाग के सभी डिलवेरी प्वाइंट में सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था कराना विभाग की जिम्मेदारी है। इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए। सचिव ने स्थापना, वेतन, अनुकंपा नियुक्ति, अदालती प्रकरण, मानवाधिकार प्रकरण सहित 15 बिंदुओं के एजेंडे पर चर्चा करते हुए दिशा निर्देश दिए।

Created On :   23 Aug 2017 11:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story