मुंडे के खिलाफ FIR दर्ज करने के मामला पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Hearing in Supreme Court on filing FIR against Dhananjay Munde
मुंडे के खिलाफ FIR दर्ज करने के मामला पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
मुंडे के खिलाफ FIR दर्ज करने के मामला पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जमीन हथियाने के मामले में एफआईआर दाखिल करने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर विधान परिषद में नेता विपक्ष धनंजय मुंडे ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत शुक्रवार को मामले पर सुनवाई करेगी।

राजाभाऊ फड़ ने राकांपा नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ देवस्थान को मिली सरकारी जमीन कम दामों में खरीद के एक मामले में करवाई को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 10 जून को मामले में मुंडे के खिलाफ एफआईआर दाखिल करने के आदेश दिए थे। इस पर रोक लगाने के लिये मुंडे ने सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को याचिका दायर की। जस्टिस इंदिरा बैनर्जी और जस्टिस अजय रस्तोगी की अवकाशकालीन पीठ कल इस मामले पर सुनवाई करेगी।

दरअसल, जिस जमीन को लेकर विवाद विवाद उत्पन्न हुआ है वह अंबेजोगाई तहसील के पूस स्थित बेलखंडी देवस्थान को गिफ्ट के तौर पर दी गई है। आरोप है कि मुंडे ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए औने पौने दाम पर सहकारी चीनी कारखाने के लिए इसे ख़रीदी थी।


 

Created On :   13 Jun 2019 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story