निराश्रित वृद्धा के घर में कब्जा और मारपीट श्रवण बाधित है बृद्धा आसानी से नहीं सुन पाती आवाज

hearing is impaired, the old man is unable to hear the voice easily
निराश्रित वृद्धा के घर में कब्जा और मारपीट श्रवण बाधित है बृद्धा आसानी से नहीं सुन पाती आवाज
 पन्ना निराश्रित वृद्धा के घर में कब्जा और मारपीट श्रवण बाधित है बृद्धा आसानी से नहीं सुन पाती आवाज

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। एक निराश्रित वृद्धा के साथ मारपीट और मकान में कब्जा करने का मामला सामने आया है। घटना पवई थाना क्षेत्र के ग्राम मिलोनीगंज की बताई जा रही है। पीडिता शकुन बाई पति स्वर्गीय राम मिलन जिसके पति और पुत्र की मौत के बाद वह बेसहारा किसी तरह गुजारा कर रही थी। जिसके साथ विगत दिनों कुछ स्थानीय दबंगों द्वारा मारपीट कर उसके मकान पर कब्जा कर लिया गया। वृद्धा ने बताया कि उसके पैर में फैक्चर और कमर में चोट के चलते वह असहनीय दर्द से तड़प रही है। वृद्धा ने आगे बताया कि उसके पास बीपीएल राशन कार्ड भी है पर उसे तीन साल से राशन नहीं दिया गया। जिससे वह दाने-दाने को मोहताज है। कई बार अधिकारियों के समक्ष फरियाद के बाद भी कानों की मशीन नहीं दी गई जिससे वह परेशान है। 

Created On :   11 Jun 2022 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story