- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा विधायक नितेश की जमानत आवेदन...
भाजपा विधायक नितेश की जमानत आवेदन पर होगी सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे व भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे के अग्रिम जमानत आवेदन पर बांबे हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। नितेश के खिलाफ सिंधुदुर्ग में एक शिवेसेना कार्यकर्ता पर कथित हमले के आरोप में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। पिछले सप्ताह सिंधुदुर्ग की जिला न्यायालय ने नितेश को इस मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। निचली अदालत से जमानत खारिज होने के बाद नितेश ने अब हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया है।
पिछली सुनवाई के दौरान पुलिस ने नितेश के जमानत आवेदन पर जमानत आवेदन पर जवाब देने के लिए समय की मांग की थी। इसके साथ ही कोर्ट को आश्वासन दिया था कि पुलिस सात जनवरी तक नितेश के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करेंगी। इसके बाद न्यायमूर्ति ने मामले की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी थी।
Created On :   6 Jan 2022 8:34 PM IST