- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना के भीतर उत्पन्न संकट पर अब...
शिवसेना के भीतर उत्पन्न संकट पर अब मंगलवार को सुनवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना के विधायकों की अयोग्यता, चुनाव चिन्ह और निष्कासन के मामले में लंबित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होने वाली सुनवाई फिर टल गई। अदालत अब इस पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। बता दें कि 4 अगस्त की सुनवाई के बाद मामले को अब तक तीन बार मुल्तवी किया जा चुका है। 8, 12 अगस्त के बाद मामले की सुनवाई को 22 अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन सुनवाई टलने से मामले में कोई अंतरिम आदेश आने की दोनों पक्षों को उम्मीद धरी रह गई।
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने बीती सुनवाई में मामले को संविधान पीठ भेजने के संकेत दिए थे, लेकिन मामले से जुड़े एक सुप्रीम कोर्ट के वकील के मुताबिक इसे बड़ी बेंच भेजने की संभावना कम है और अगर सुप्रीम कोर्ट मामले को संविधान पीठ को रेफर करती है, तो मामले पर फैसला आने के लिए लंबा समय लग सकता है।
Created On :   22 Aug 2022 9:42 PM IST