बेटी के जन्म की खबर सुनते ही झूम उठा परिवार, गाजे-बाजे के साथ रथ में बैठ अस्पताल से लाए घर

Hearing the news of the birth of the daughter, Happiness increased of a family
बेटी के जन्म की खबर सुनते ही झूम उठा परिवार, गाजे-बाजे के साथ रथ में बैठ अस्पताल से लाए घर
बेटी के जन्म की खबर सुनते ही झूम उठा परिवार, गाजे-बाजे के साथ रथ में बैठ अस्पताल से लाए घर

डिजिटल डेस्क, बीड। परली के एक परिवार ने अनूठी मिसाल कायम की है। बेटी का जन्म होते ही पिता फूले नहीं समाए। मां की भी खुशियों का ठिकाना नहीं था। ऐसे में सेलिब्रेशन भी कुछ खास ही होना चाहिए, इसे लेकर पिता ने फैसला किया कि वो बेटी को घर अलग अंदाज में लाएंगे, जो दूसरों के लिए भी प्रेरणा जैसा होगा। इसके लिए चिद्रेवार परिवार ने रथ पर सवार होकर शोभायात्रा निकाली। हाथों में अपनी नन्हीं परी को थामें दंपति रथ पर बैठ गए। शहनाइयों की धुन खुशी को और बढ़ा रही थी। इसे परिवार ने बेटी के जन्म का स्वागत किया। उन्हें पता है, बेटी है तो कल है। 

चिद्रेवार परिवार ने बेटी के जन्म पर शोभायात्रा निकाली। बेटी स्वरूप लक्ष्मी का अनोखे तरीके से स्वागत देखते ही बन रहा था। पद्मावती इलाके में रहने वाले दंपति अभिषेक चिद्रेवर के घर नन्ही परी आई है। शनिवार रात गाजे-बाजे के साथ उसका स्वागत किया गया। शहनाई बजी और रथ के साथ यात्रा गणेशपार रोड से पद्मावती गली तक निकाली गई।

यात्रा में पुरुषों और महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया था। अपनी बेटी के जन्म से खुश चिद्रेवार परिवार ने इलाके मे मिठाईयां वितरित की। बेटी के जन्म पर उसका स्वागत किस प्रकार किया जाना चाहिए, इसकी एक अच्छी मिसाल इस परिवार ने कायम की है।

Created On :   20 Dec 2020 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story