- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पूर्व मंत्री देशमुख के हिरासत को...
पूर्व मंत्री देशमुख के हिरासत को लेकर होगी सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के हिरासत को लेकर शनिवार को मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। इससे पहले 11 अप्रैल को विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में देशमुख, उनके निजी सचिव रहे संजीव पलांडे, निजी सहायक कुंदन शिंदे व बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को 16 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा था। जो शनिवार को खत्म हो रही है। इसलिए अब शनिवार को देशमुख व अन्य आरोपियों की हिरासत का भविष्य तय होगा।
सीबीआई ने पिछले सप्ताह जेल से भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में देशमुख सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने देशमुख को पिछले साल मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में देशमुख न्यायिक हिरासत में है।
Created On :   15 April 2022 9:56 PM IST