30 मिनट में पता चल जाएंगी हृदय की बीमारियां, जांच के लिए मुंबई के विशेषज्ञों की टीम 

Heart diseases will be known in 30 minutes, team of experts from Mumbai for investigation
30 मिनट में पता चल जाएंगी हृदय की बीमारियां, जांच के लिए मुंबई के विशेषज्ञों की टीम 
तकनीक 30 मिनट में पता चल जाएंगी हृदय की बीमारियां, जांच के लिए मुंबई के विशेषज्ञों की टीम 

डिजिटल डेस्क, नागपुर. हार्ट अटैक, बायपास, हृदय रोग और एंजियोप्लास्टी से बचना हो या जिन परिवारों में दिल का दौरा, मधुमेह और उच्च रक्तदाब का इतिहास है, ऐसे लोगों की हृदय से संबंधित बीमारियों का पता 30 मिनट में चल सकेगा। इसके अलावा जिन लोगों के रक्त में चर्बी की मात्रा अधिक होती है और पहले जिन्हें दिल का दौरा पड़ चुका हो, जो लोग सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, शराब आदि का सेवन करते हैं, जो मानसिक तनाव में रहते हैं, उनकी भी हृदय से संबंधित बीमारियों का पता तुरंत लगेगा। बिना किसी इंजेक्शन और शारीरिक नुकसान पहुंचाए केवल 20 से 30 मिनट में हृदय से संबंधित बीमारियों का पता लगाया जाएगा। हाल ही में मुग्धा ईईसीपी हार्ट केयर सेंटर द्वारा कार्टोग्राफी विशेषज्ञों द्वारा जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इसका शुल्क 5000 रुपए रखा गया है। जांच के दौरान हृदय के रक्त और ऑक्सीजन की आपूर्ति काे मापा जाता है। रक्त वाहिनियों में रुकावट व हृदय जांच की जाएगी। साथ ही अन्य बीमारियों का पता लगाया जाएगा। जांच के लिए पुराने दस्तावेज आवश्यक है। मुंबई के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सचिन देव्हारे जांच करेंगे। जांच के लिए मुग्धा ईईपीसी हार्ट केयर सेंटर, 102 उत्कर्ष उमंग कॉम्पलेक्स, अजनी चौक, वर्धा रोड से सुबह 9 बजे से 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। यहां हर रोज सुबह 9 से रात 8 बजे तक ईईसीपी एंड एसीटी द्वारा हृदय रोग का उपचार किया जाता है। 
 

Created On :   22 Jan 2023 12:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story