हार्टअटैक आने के बाद ले जा रहे थे अस्पताल, कार में लगी आग, झुलसकर महिला की मौत

Heart patient lady was burned in car due to fire
हार्टअटैक आने के बाद ले जा रहे थे अस्पताल, कार में लगी आग, झुलसकर महिला की मौत
हार्टअटैक आने के बाद ले जा रहे थे अस्पताल, कार में लगी आग, झुलसकर महिला की मौत

डिजिटल डेस्क, पुणे। हार्ट अटैक के कारण इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय अचानक कार में आग लगने से महिला झुलस गई। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गईं। सोमवार तड़के वाकड़ इलाके में संगीता मनीष हिवाले (44) नामक महिला की मौत हो गईं। संगीता कालेवाड़ी स्थित नखाते बस्ती में रहती थीं। सोमवार के तड़के उन्हें नींद में हार्ट अटैक आया। इसलिए उनके पति मनीष, बेटा, सास और भतीजा उन्हें कार से अस्पताल ले जाने लगे। उस समय वाकड़ स्थित होटल सयाजी के सामने कार में अचानक आग लग गई। समय रहते मनीष ने बाहर आकर मां, बेटा और भतीजे को सही सलामत बाहर निकाला। तब तक आग अधिक भड़क गई थी और कार के दरवाजे अंदर से लॉक हो गए थे। मनीष ने संगीता को बचाने की कोशिश की। लेकिन वह उन्हें बाहर नहीं निकला पाए। घटना की जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दे दी गई। जानकारी मिलते के बाद दमकल विभाग के जवान घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने आग बुझाई। लेकिन तब तक संगीता की झुलसकर मौत हो गई थीं। मनीष भी घायल हुए है। घटना से नखाते बस्ती में शोक का माहौल बना हुआ है।  

Created On :   10 Sept 2018 10:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story