मेडीगड्डा-कालेश्वर प्रकल्प से किसानों का भारी नुकसान

Heavy loss of farmers due to Medigadda-Kaleshwar project
मेडीगड्डा-कालेश्वर प्रकल्प से किसानों का भारी नुकसान
परेशानी मेडीगड्डा-कालेश्वर प्रकल्प से किसानों का भारी नुकसान

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। मेडीगड्डा-कालेश्वर सिंचाई प्रकल्प से विसर्ग होनेवाले पानी से अंकिसा व आसरअल्ली परिसर के किसानों की खेत जमीन को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे किसानों को मुआवजा या अन्य जगह पर जमीन उपलब्ध करवाएं, गोदावरी व प्राणहिता नदियों में आई बाढ़  से कई किसानों के  मिर्ची व कपास फसलों का बड़े  पैमाने पर नुकसान होने से नुकसान का सर्वे कर उन्हें तत्काल वित्तीय सहायता दी जाए  ऐसी मांग आदिवासी विद्यर्थी संघ सिरोंचा तहसील शाखा की ओर से पूर्व विधायक दीपक आत्राम के नेतृत्व में तहसीलदार के माध्यम से जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन से की है। ज्ञापन में कहा है कि, तेलंगाना सरकार ने गोदावरी नदी पर निर्माण किए बहुचर्चित मेडीगड्डा प्रकल्प से होनेवाले पानी विसर्ग से अंकिसा व आसरअली परिसर के कई गावों के किसानों की सैकड़ों एकड़ खेत जमीन को नुकसान होता है। इसमें किसानों की खड़ी फसल पानी से नष्ट होती है। इसके पूर्व तेलंगाना सरकार ने प्रकल्प का काम शुरू करते समय प्रकल्पपीड़ितों  को उनकी जमीन अधिग्रहण कर उन्हें वित्तीय मुआवजा दिया था। लेकिन   इस बांध के पानी के विसर्ग से  किसानों को प्रतिवर्ष नुकसान हो रहा है। इन किसानों को अभी तक किसी भी प्रकार का वित्तीय मुआवजा नहीं मिला। अतिवृष्टि व गोदावरी, प्राणहिता नदी में आई बाढ़ से सिरोंचा तहसील की मिर्ची व कपास  उत्पादक किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान होकर इस नुकसान का सर्वे कर बाढ़ग्रस्त किसानों को भी तत्काल नुकसान मुआवजा देने की मांग आविंस ने ज्ञापन से की है। ज्ञापन देते समय आविस के पूर्व विधायक दीपक आत्राम, तहसील अध्यक्ष बानय्या जनगाम, समेत सिरोंचा तहसील के आविस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

Created On :   5 Oct 2021 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story