शेवाले के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर पुलिस पर भारी दबाव - चाकणकर 

Heavy pressure on police for not taking action against Shewale - Chakankar
शेवाले के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर पुलिस पर भारी दबाव - चाकणकर 
आरोप शेवाले के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर पुलिस पर भारी दबाव - चाकणकर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने दावा करते कहा कि बलात्कार मामले में शिवसेना के शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर पुलिस पर भारी दवाब है। उन्होंने कहा कि मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने राज्य महिला आयोग के समक्ष खुद स्वीकार किया है कि उन पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार का प्रचंड दबाव है। इसलिए राज्य महिला आयोग के पत्र के बावजूद मुंबई की साकीनाका पुलिस ने शेवाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। सोमवार को पुणे में चाकणकर ने कहा कि राज्य महिला आयोग साकीनाका पुलिस स्टेशन और राज्य के पुलिस महानिदेशक को पांच पत्र भेजा चुका है। लेकिन शेवाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चाकणकर ने कहा कि राज्य महिला आयोग ने  साकीनाका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाकर कार्रवाई न करने के संबंध में पूछा था तब पुलिस अफसरों ने कहा कि हम पर काफी दबाव है। इसलिए हम लोग शेवाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते हैं  और न ही पीड़िता की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। चाकणकर ने कहा कि इस मामले में राकांपा की नेता रुपाली पाटील- ठोंबरे ने पीड़िता के साथ फेसबुक लाइव किया था। जिसमें पीड़िता का चेहरा दिख रहा था। इसलिए राज्य महिला आयोग रुपाली को नोटिस भेजने के बारे में विधि सेवा प्राधिकरण से चर्चा के बाद उचित कार्रवाई करेगा। 

पीड़िता के नाम का उल्लेख करने पर रोक

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष चाकणकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मामले में पीड़िता के नाम का उल्लेख नहीं किया जा सकता है। लेकिन नागपुर के शीत सत्र के दौरान विधानभवन परिसर में कई विधायक विभिन्न मामलों को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़िता का नाम उल्लेख कर रहे हैं। इससे पीड़िता के परिजनों को काफी परेशानी होती है। इसलिए पीड़िता के नाम का उल्लेख न करने को लेकर महिला आयोग की ओर महिला व बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा जाएगा। 

Created On :   26 Dec 2022 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story