रविवार को भले ही बारिश के बाद तापमान में बढ़त देखने को मिली लेकिन सोमवार को तापमान में अधिकतम गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि रविवार की अपेक्षा सोमवार को बारिश दोपहर में पहले ही हो गई इससे पारा को चढ़ने का समय कम मिल पाया। हालाकि सोमवार को सुबह धूप निकल आई थी जिससे गर्मी और उमस हो रही थी जबकि एक दिन पहले ही जोरदार बारिश ने शहरभर को लबालब कर दिया था। अच्छी बात यह है कि सोमवार को भी जोरदार बारिश हुई जिसने मौसम को काफी राहत दी है मौसम विभाग पहले से ही इसका अनुमान लगा चुका था।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Heavy rain for some hours in Nagpur, temperature fell 2.8 degree
दैनिक भास्कर हिंदी: जोरदार बारिश से लबालब हुई संतरानगरी, विदर्भ के पांच जिलों में गिरा तापमान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानसून अपना असर दिखाने लगा है, सोमवार दोपहर जोरदार बारिश हुई। करीब एक से डेढ़ घंटे हुई बारिश ने शहर के कई सड़कों को लबालब कर दिया। पानी सड़कों पर भरने की वजह से गाड़ियां फंस गईं और घुटने तक पानी आने की वजह से लोगों को निकलने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। बारिश का मौसम अचानक दोपहर 2 बजे के करीब बनने लगा और आसमान में काले घने बादल छा गए। रविवार को भले ही मानसून के बाद ही पहली बारिश जोरदार थी, लेकिन सोमवार सुबह धूप निकलने की वजह से मौसम में हल्की गर्मी महसूस हो रही थी और उमस भी हो रही थी, जो लोगों को परेशान कर रही थी। दोपहर बद अचानक धूप गायब हो गई और बादलों ने आसमान घेर लिया। फिर जोरदार बारिश होने लगी, कुछ समय के लिए बारिश धीमी हुई, एकबार फिर रफ्तार पकड़ी और मौसम में ठंडक घोलकर उसे सुहाना कर दिया। बारिश से बड़ी राहत मिली। रविवार को 36.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, चंद्रपुर और वाशिम में क्रमश: 63 और 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। साेमवार दोपहर हुई बारिश 13.3 मिलीमीटर दर्ज की गई।


शहर के मौसम का मिजाज
रविवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस था। सोमवार को अधिकतम तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की वजह से तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत तापमान से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस था। सोमवार को न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की वजह से न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत तापमान से 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नागपुर में मंगलवार 16 जून को भी अच्छी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है इसके साथ ही 17 से 19 जून तक कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है।

विदर्भ के पांच जिलों में बरसे बादल
विदर्भ के पांच जिलों में सोमवार को हुई वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस बारिश में चंद्रपुर के गड़चांदुर में खेत में काम कर रही एक खेतिहर महिला मजदूर और भंडारा जिले में खेत में काम कर रहे एक किसान की गाज गिरने से मौत हो गई जबकि विदर्भ के कुछ शहरों की निचली बस्तियों में पानी घुस गया।
इधर बारिश होने से किसानों ने उत्साहित होकर खेती के कार्य तेज कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को विदर्भ के वर्धा, भंडारा, चंद्रपुर, गड़चिरोली और यवतमाल में जमकर बारिश हुई। इस बारिश में चंद्रपुर जिले के गड़चांदुर स्थित एक खेत में काम कर रही सुनंदा सुधाकर बावणे (36) की गाज गिरने से मौत हो गई।
वहीं भंडारा के घरपड़ गांव में सोमवार शाम खेत में काम कर रहे दिलीप नागोराव पुगके (50) पर बिजली गिर जाने से उसकी मृत्यु हो गई। इसी के साथ भंडारा शहर की कुछ बस्तियों गंदा पानी भर गया। इससे लोग परेशान दिखाई दिए।
यवतमाल की नेर तहसील में हुई बारिश से पटवारी कार्यालय में पानी घुस गया। इससे कार्यालय में रखीं सामग्री भीग गई। गड़चिरोली जिले में हुई बारिश से यहां के किसानों ने अपने कृषि कार्य तेज कर दिए हैं।
वर्धा जिले की सेलू तहसील के इटाला गांव में एक बैलगाड़ी बह गई, हालांकि इसके दोनों बैल बच गए। वर्धा के ही विजयगोपाल के नदजीक पुलगांव रास्ते पर स्थित नाले पर बनाई गई सीमेंट का पुल पहली ही बारिश में बह गई।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : इस बारिश में पटना को डूबने से बचाने नालों की उड़ाही का काम तेज
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान ने इस साल 130 प्रतिशत मॉनसून पूर्व बारिश दर्ज की
दैनिक भास्कर हिंदी: प्री-मानसून की बारिश से मिली राहत, विदर्भ में मानसून दे रहा दस्तक
दैनिक भास्कर हिंदी: तापमान गिरा लेकिन कम नहीं हो रही है गर्मी, 15 जून तक बारिश का अनुमान
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर: तीखी धूप के साथ छकाने लगी गर्मी, बारिश पर टिकी सबकी निगाहें