जोरदार बारिश से लबालब हुई संतरानगरी, विदर्भ के पांच जिलों में गिरा तापमान

Heavy rain for some hours in Nagpur, temperature fell 2.8 degree
जोरदार बारिश से लबालब हुई संतरानगरी, विदर्भ के पांच जिलों में गिरा तापमान
जोरदार बारिश से लबालब हुई संतरानगरी, विदर्भ के पांच जिलों में गिरा तापमान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानसून अपना असर दिखाने लगा है, सोमवार दोपहर जोरदार बारिश हुई। करीब एक से डेढ़ घंटे हुई बारिश ने शहर के कई सड़कों को लबालब कर दिया। पानी सड़कों पर भरने की वजह से गाड़ियां फंस गईं और घुटने तक पानी आने की वजह से लोगों को निकलने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। बारिश का मौसम अचानक दोपहर 2 बजे के करीब बनने लगा और आसमान में काले घने बादल छा गए। रविवार को भले ही मानसून के बाद ही पहली बारिश जोरदार थी, लेकिन सोमवार सुबह धूप निकलने की वजह से मौसम में हल्की गर्मी महसूस हो रही थी और उमस भी हो रही थी, जो लोगों को परेशान कर रही थी। दोपहर बद अचानक धूप गायब हो गई और बादलों ने आसमान घेर लिया। फिर जोरदार बारिश होने लगी, कुछ समय के लिए बारिश धीमी हुई, एकबार फिर रफ्तार पकड़ी और मौसम में ठंडक घोलकर उसे सुहाना कर दिया। बारिश से बड़ी राहत मिली। रविवार को 36.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, चंद्रपुर और वाशिम में क्रमश: 63 और 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। साेमवार दोपहर हुई बारिश 13.3 मिलीमीटर दर्ज की गई।

Created On :   15 Jun 2020 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story