- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कार में मिला गांजा व पिस्टल - पुलिस...
कार में मिला गांजा व पिस्टल - पुलिस को चकमा देकर 3 आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क शहडोल । सोहागपुर पुलिस ने एक कार से गांजा व विदेशी पिस्टल बरामद किया है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन आरोपी पुलिस को चमका देकर भागने में सफल रहे। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने सोमवार को कोनी तिराहा सिद्ध बाबा के पास कार क्रमांक एमपी 18 सीए 2007 को रोका। जिसमें एक युवती सहित चार अन्य लोग सवार थे। कार रोकने के साथ ही दो लोग भागने में सफल रहे। जबकि कार चालक सुनील पाल 30 वर्ष निवासी लालपुर तथा राजकुमार उर्फ राजा गुप्ता 27 वष्र निवासी झिरिया थाना बुढ़ार व एक युवती को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए युवकों ने भागने वालों का नाम लकी उर्फ लवकेश सिंह निवासी टिकुरीटोला बुढ़ार व विश्वनाथ शर्मा उर्फ बुदन महराज निवासी बुढ़ार बताया। तलाशी के दौरान राजकुमार गुप्ता से 6 राउण्ड लोडेड पिस्टल मिला जबकि कार की तलाशी में 4 किलो 240 ग्राम गांजा पाया गया। पकड़े गए आरोपियों को थाने लाया गया। पूछताछ के बाद युवती को जाने दिया गया। जबकि अन्य दो के विरुद्ध एनडीपीएस 8/20 व 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला, एएसआई रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल, रामप्रसाद चौबे, राकेश पाण्डेय, लाला चौधरी, विष्णु बागरी, गजरूप, शिवकरण, तरुण व मुमताज का सहयोग रहा।
Created On :   20 Nov 2019 2:55 PM IST