किराना दुकान से हो रही थी गांजा की बिक्री, आरोपी गिरफ्तार

Hemp was being sold from the grocery store, the accused arrested
किराना दुकान से हो रही थी गांजा की बिक्री, आरोपी गिरफ्तार
ऑपरेशन प्रहार के तहत अमलाई पुलिस ने की कार्रवाई किराना दुकान से हो रही थी गांजा की बिक्री, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल। जिला पुलिस नशे के खिलाफ शुरू किए गए आपरेशन प्रहार के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। सबसे बड़ी बात पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर ही लोग नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सूचना दे रहे हैं। सूचना मिलने पर 28 जनवरी को अमलाई पुलिस ने किराना दुकान से गांजे की अवैध बिक्री करने पर एक व्यक्ति पर कार्रवाई कर 1 किलो 680 ग्राम गांजा जब्त किया है। सूचना मिली थी कि रूंगटा कॉलोनी में आरोपी जयप्रकाश उर्फ जेपी पिता रामप्रसाद सिंह निवासी रूंगटा कॉलोनी अपनी किराना दुकान में गांजे को कागज की पुडिय़ा बनाकर बेच रहा है। पुलिस ने जब किराना दुकान में जाकर तलाशी ली तो 1 किलो 680 ग्राम गांजा एवं 20 नग गांजा पीने वाली चिलम झोले में रखी हुई मिली। पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा राजकुमार निवासी गिरवा थाना अमलाई से खरीदकर लाना बताया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अवैध गांजे को जब्त कर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी अमलाई निरीक्षक समीर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई सउनि भूपेन्द्र अहिरवार, प्रआर दीपक तिवारी, नरेन्द्र सिंह, आरक्षक दीरेन्द्र भदौरिया, जगभान सिंह, महिला आरक्षक कीर्ति मरावी की भूमिका थी।
आप भी दे सकते हैं जानकारी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं एसपी द्वारा जिले को नशामुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई और जन सामान्य से इस समाजिक बुराई को दूर करने के लिए सूचनाएं प्राप्त करने के लिए मोबाईल नम्बर 7587636166 जारी किया गया था। इस नंबर पर किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ शराब, गांजा, कोरेक्स एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने पर सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखकर उचित इनाम की भी घोषणा की गई है।

Created On :   29 Jan 2022 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story