- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Hens flew from baskets placed on bus roof, people ran for catch
दैनिक भास्कर हिंदी: बस की छत पर रखी टोकरी से उड़ीं मुर्गियां, पकड़ने मची लूट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेशपेठ क्षेत्र के डालडा कंपनी के पास खड़ी बस की छत से मुर्गे उड़ते देख लोगों में उन्हें पकड़ कर ले जाने की होड़ लग गई। इस दौरान कॉटन मार्केट यातायात पुलिस विभाग को सूचना मिली कि, कुछ लोग बस की छत पर लदे मुर्गों को पकड़- पकड़ ले जा रहे हैं। कॉटन मार्केट यातायात पुलिस विभाग के एपीआई अमोल जाधव सहयोगियों के साथ बस की तलाश करते पहुंचे, तो 4-5 लोगों के हाथ में मुर्गे नजर आए। जाधव को पता चला कि, जिस ट्रैवल्स बस की छत पर मुर्गे लदे हैं, वह बस डालडा कंपनी के पास खड़ी है। पुलिस डालडा कंपनी चौक पर पहुंची, तो वहां बस की छत पर लदे मुर्गे टोकरियों से बाहर निकल कर उड़ रहे थे और लोग उन्हें पकड़ कर ले जा रहे थे। पुलिस को देखकर मुर्गे पकड़ने वाले गायब हो गए।
डालडा कंपनी के पास खड़ी थी बस
बस चालक उस्मान को यह पता ही नहीं चल पाया था कि, जिन मुर्गों काे टोकरियों में बस की छत पर लादकर ला रहा है, वह टोकरियां खुल गई हैं और मुर्गे हवा में उड़ रहे हैं। उड़ कर सडक किनारे बैठने वाले मुर्गों को लोग पकड़ने लगे। इस बारे में कॉटन मार्केट पुलिस को जानकारी मिलते ही एपीआई जाधव पहुंचे। जब यातायात पुलिस विजय टॉकीज के पास पहुंची, तो कुछ लोगों के हाथ में उसे मुर्गे नजर आए। पूछताछ करने पर पता चला कि, यह मुर्गे जिस बस में लदे हैं, वह बस डालडा कंपनी के पास खड़ी है। बस कालेश्वरी ट्रैवल्स की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस चालक को चालान थमाया। बस मालिक-चालक पर पक्षी क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
आठ टोकरियों में लदे थे मुर्गे
यातायात पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से उक्त बस में 8 बडी टोकरियों के अंदर इन मुर्गों को लादकर भेजा गया था। यह मुर्गे किसके थे। इस बारे में गणेशपेठ पुलिस मामले की जांच करेगी। कॉटन मार्केट यातायात पुलिस विभाग के निरीक्षक शैलेश शंखे के मार्गदर्शन में एपीआई अमोल जाधव, हवलदार शमशाद खान, सिपाही प्रफुल जाधव, सालुंखे और अश्विन पुसपोडे ने कार्रवाई में सहयोग किया। एपीआई जाधव ने बताया कि, इस मामले में बस में अवैध तरीके से मुर्गे की ढुलाई करने पर बस चालक जाकिर उस्मान के खिलाफ चालान कार्रवाई की गई है। उसे 1400 रुपए का चालान दिया गया है। यह मुर्गे हैदराबाद से लादकर नागपुर भेजे गए थे। इस मामले की शिकायत गणेशपेठ थाने में की गई है। कॉटन मार्केट यातायात पुलिस विभाग के अनुसार शनिवार को हैदराबाद से आ रही ट्रैवल्स बस क्र.-टी.एस.-12-यू.सी.-6211 की छत से कुछ मुर्गे उड़ रहे थे। इन मुर्गों को लोगों ने पकड़ कर ले जाना शुरू कर दिया। बस चालक जाकिर उस्मान इन मुर्गों को हैदराबाद से लादकर नागपुर लाया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।