जंगली हाथियों के झुंड ने उजाड़ दी धान की फसल

Herd of wild elephants destroyed the paddy crop
जंगली हाथियों के झुंड ने उजाड़ दी धान की फसल
गड़चिरोली जंगली हाथियों के झुंड ने उजाड़ दी धान की फसल

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. जंगली हाथियों का झुंड एक बार फिर गड़चिरोली जिले में दाखिल होने की खबर से वनाधिकारियों का सिरदर्द बढ़ गया है। गुरुवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने गोंदिया जिले से कुरखेड़ा तहसील के चारभट्टी, पिटेसूर और सिंदेसुर इलाकों में प्रवेश किया। रातभर हाथियों के झुंड ने तीनाें गांव परिसर के खेतों में जमकर उत्पात मचाया। उत्पात के कारण किसानों की लहलहाती फसल पूरी तरह उजड़ गई है। शुक्रवार को दिनभर वनविभाग के अधिकारी नुकसानग्रस्त खेतों में पहुंचकर पंचनामा के कार्य में जुट गए हैं। जंगली हाथियों का झुंड एक बार फिर क्षेत्र में दाखिल होने से किसानों समेत आम नागरिकों में दहशतपूर्ण माहौल निर्माण हो गया है। 
 

Created On :   14 Oct 2022 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story