- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- कुरखेड़ा वनक्षेत्र में दाखिल हुआ...
कुरखेड़ा वनक्षेत्र में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड
By - Bhaskar Hindi |14 Dec 2021 1:23 PM IST
देसाईगंज कुरखेड़ा वनक्षेत्र में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। देसाईगंज तहसील के कोंढाला क्षेत्र से विचरण करते हुए अब जंगली हाथियों का झुंड कुरखेड़ा तहसील के अरततोंडी, महादेवगढ़ वनक्षेत्र में दाखिल हो गया है। हालांकि अब तक हाथियों ने किसी प्रकार के उत्पात की घटना को अंजाम नहीं दिया है लेकिन वनविभाग की टीम ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। बता दें कि, ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले मंे दाखिल हुए जंगली हाथियों के इस झुंड ने अब तक कई स्थानों पर उपद्रव की अनेक घटनाआंे को अंजाम दिया है। देसाईगंज तहसील में भी फसलों के नुकसान के साथ मकानों को क्षतिग्रस्त किया गया।
Created On :   14 Dec 2021 6:50 PM IST
Next Story