सोशल मीडिया में बड़ा प्रभाव रखने वाले हिंदुस्तान भाऊ को राहत

High court gives relief to Hindustan Bhau, who has a big influence in social media
सोशल मीडिया में बड़ा प्रभाव रखने वाले हिंदुस्तान भाऊ को राहत
हाईकोर्ट सोशल मीडिया में बड़ा प्रभाव रखने वाले हिंदुस्तान भाऊ को राहत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया में बड़ा प्रभाव रखने वाले विश्वास फाटक उर्फ हिंदुस्तान भाऊ को बांबे हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत दी है। कुर्ला पुलिस ने भाऊ के खिलाफ चैप्टर प्रोसिडिंग की कार्रवाई को लेकर नोटिस जारी की थी। जिसे भाऊ ने अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम के हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। सोमवार को न्यायमूर्ति पीबी वैराले व एसएम मोडक की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान सरकारी वकील ने कहा कि फिलहाल यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है क्योंकि चैप्टर प्रोसिडिंग को लेकर कुर्ला क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त ने अंतिम आदेश नहीं जारी किया है। उन्हें सिर्फ नोटिस दी गई है। वहीं भाऊ की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अनिकेत निकम ने कहा कि आपारधिक प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत पुलिस मेरे मुवक्किल के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। इसलिए उन्हें राहत दी जाए। इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने कहा कि इस याचिका के प्रलंबित रहते तीन सप्ताह तक आरोपी के खिलाफ नोटिस के आधार पर कार्रवाई न की जाए। गौरतलब है कि भाऊ पिछले दिनों कक्षा दसवीं व 12 वीं की परीक्षा प्रत्यक्ष रुप से आयोजित किए जाने के विरोध में कथित रुप से छात्रों को भड़काने के आरोप में चर्चा में आए थे। 


 

Created On :   14 March 2022 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story