- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वकीलों को...
हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वकीलों को लगेगा कोरोना टीका
By - Bhaskar Hindi |31 March 2021 3:21 PM IST
हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वकीलों को लगेगा कोरोना टीका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के लिए दो से चार अप्रैल के बीच कोरोना टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले न्यायाधीशों व उनकी पत्नी तथा वकीलों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता में हुई प्रशासकीय कमेटी की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया है। बैठक में राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी, एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह व कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे। निचली अदालतों के न्यायाधीशों के टीकाकरण के बारे में अभी निर्णय नहीं किया गया है। कमेटी की अगली बैठक पांच अप्रैल 2021 को फिर होगी। इस बैठक में कोर्ट की सुनवाई आनलाइन होगी या हाईब्रीड इस बारे में निर्णय किया जाएगा।
Created On :   31 March 2021 8:51 PM IST
Next Story