हाईकोर्ट : पीएमसी में आरोपियों की जमानत पर विचार नहीं, दाभोलकर-हथियार तलाशी पर मांगा और वक्त, पुलिस पर भारी पड़ी कस्टडी में मौत

High Court: No bail to accused in PMC, Death in custody heavily on police
हाईकोर्ट : पीएमसी में आरोपियों की जमानत पर विचार नहीं, दाभोलकर-हथियार तलाशी पर मांगा और वक्त, पुलिस पर भारी पड़ी कस्टडी में मौत
हाईकोर्ट : पीएमसी में आरोपियों की जमानत पर विचार नहीं, दाभोलकर-हथियार तलाशी पर मांगा और वक्त, पुलिस पर भारी पड़ी कस्टडी में मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने पंजाब महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक(पीएमसी) घोटाले के मामले में आरोपी एचडीआईएल के निदेशक राकेश व सारंग वाधवान को जमानत पर रिहा करने के आग्रह को अस्वीकार कर दिया है। गुरुवार को वाधवान के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किलों ने अपनी संपत्ति बेचकर खाताधारकों के पैसे वापस करने को लेकर सहमती जताई है। वे जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है। इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया जाए। इस पर न्यायमूर्ति आरवी मोरे व न्यायमूर्ति सुरेंद्र तावडे की खंडपीठ ने कहा कि हमारे सामने आरोपियों(सारंग व राकेश वाधवान) के जमानत आवेदन पर सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए हम इस मांग पर विचार नहीं कर सकते है। खंडपीठ के सामने पेशे से वकील सरोस दमानिया की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है। याचिका में मांग की गई है कि वाधवान की संपत्ति की नीलामी के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाए। जो आरोपियों की संपत्ति को बेचकर खाता धारकों के पैसे बैंक में जमा करे। बुधवार को राकेश व सारंग वाधवान ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर अपनी 102 संपत्तियों के बारे में कोर्ट को जानकारी दी थी। यह संपत्ति कुल 11 हजार करोड़ रुपए के करीब है। हलफनामे में वाधवान ने कहा था कि यदि बैंक के पास गिरवी रखी गई संपत्ति बेची जाती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के वकील हितने वेणेगांवकर ने आरोपी राकेश वाधवान व सारंग वाधवान द्वारा अपनी संपत्ति की कीमत को लेकर किए गए आकलन पर आपत्ति जताई। और कहा कि आरोपियों की संपत्ति की कीमत उतनी नहीं है जितना वे दर्शा रहे है। ईडी ने फिलहाल संपत्तियों की पहचान की है और उन्हें जब्त किया है। और जल्द ही आगे की कार्रवाई करेगी। मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद खंडपीठ ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया। 

Created On :   19 Dec 2019 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story