मैट में ऑनलाईन सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट ने मंगाई रिपोर्ट

High court ordered report on online hearing in MAT
मैट में ऑनलाईन सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट ने मंगाई रिपोर्ट
मैट में ऑनलाईन सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट ने मंगाई रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र न्यायाधिकरण (मैट) से ऑनलाइन शुरु करने की दिशा में उठाए गए कदम के बारे में रिपोर्ट मंगाई है। इस विषय पर पेशे से वकील योगेश मोरबाले ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता यशोदीप देशमुख ने कहा कि फिलहाल मैट में सप्ताह में सिर्फ दो दिन प्रत्यक्ष सुनवाई चल रही है। वहां सिर्फ जरुरी मामले सुने जा रहे हैं। इसलिए कोरोना संकट के चलते जो वकील मुंबई के बाहर पुणे, नाशिक व कोल्हापुर रहते हैं उनके लिए यहां पहुच पाने में कठिनाई होती है। ऐसे में मैट में ऑनलाइन सुनवाई व फाइलिंग की व्यवस्था न होने के चलते वकीलों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट व दूसरे न्यायाधिकरणों में ऑनलाइन सुनवाई की सुविधा है, लेकिन सिर्फ मैट में यह सुविधा नहीं है। इस बारे में मैट के रजिस्ट्रार को दो बार निवेदन दिया गया है फिर भी ऑनलाइन सुनवाई शुरु करने की व्यवस्था नहीं बनाई गई है। इसलिए मैट प्रशासन को ऑनलाइन सुनवाई के लिए व्यवस्था बनाने के लिए कहा जाए। जिससे असानी से लोगों की न्याय तक लोगों की पहुंच हो सके। ऑनलाइन सुनवाई की व्यवस्था न होने से याचिकाकर्ता व वकील दोनों के अधिकार प्रभावित हो रहे हैं।

इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने मैट को ऑनलाइन सुनवाई करने की दिशा में उठाए गए कदमों को लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा। मैट में मुख्य रुप से राज्य सरकार के सरकारी कमर्चारियों की सेवा शर्तों व तबादले से जुड़े मामले सुने जाते है।

 

Created On :   2 Nov 2020 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story