- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्वामी के स्वास्थ्य को लेकर...
स्वामी के स्वास्थ्य को लेकर हाईकोर्ट ने मंगाई रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने भीमा कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में 84 वर्षीय आरोपी स्टैन स्वामी के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के लिए जे जे अस्पताल के डीन को विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। जबकि तलोजा जेल प्रशासन को स्वामी को गुरुवार को अस्पताल ले जाने को कहा है। अवकाशकालीन न्यायमूर्ति एस जे काथावाला व न्यायमूर्ति एसपी तावड़े की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 21 मई को स्वामी की सेहत से जुड़ी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। खंडपीठ ने अगली सुनवाई के दौरान जेल प्रशासन को स्वामी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश करने को कहा है। खंडपीठ के सामने स्वामी की ओर से दायर जमानत आवेदन पर सुनवाई चल रही है।स्वामी ने सेहत ठीक न होने के आधार पर जमानत देने का आग्रह किया है। स्वामी की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मिहीर देसाई ने कहा कि स्वामी के सुनने की क्षमता खत्म हो गई है। उनको दूसरी तकलीफे भी हैं। उनकी सेहत ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें जमानत दी जाए। स्वामी को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था।
Created On :   19 May 2021 8:20 PM IST