- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- High court - petition dismissed filed against Narayan Rane's bungalow
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट - नारायण राणे के बंगले के खिलाफ याचिका खारिज, जल्दबाजी में नहीं दी जा सकती पटाखा बेचने की अनुमति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के मुंबई के जुहू स्थित बंगले ‘अधिश’ के खिलाफ दायर की गई जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भालेकर ने दायर की थी। याचिका में दावा किया गया था कि बंगले के निर्माण से बड़े पैमाने पर ‘कोस्टरल रेग्यूलेशन जोन (सीआरजेड-2)’ से जुड़े नियमों का उल्लंघन हुआ है। नियमानुसार समुद्र तट से 50 मीटर के भीतर निर्माण कार्य की अनुमति नहीं है लेकिन बंगले के निर्माण के दौरान इस नियम की अनदेखी की गई है। इसलिए बंगले को गिराने का आदेश दिया जाए। याचिका में राणे के बंगले के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अलीबाग में सीआजेड के उल्लंघन के कारण समुद्र के किनारे बने अवैध बंगले के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश का हवाला दिया गया था। गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नांदरा जोग व न्यायमूर्ति भारती डागरे की खंडपीठ के सामने याचिका सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान सरकारी वकील ने कहा कि अलीबाग का प्रकरण एक अलग विषय है। इसका मुंबई के बंगलों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने याचिका को आधारहीन बताया। वहीं याचिकाकर्ता के वकील नितिन सातपुते ने दावा किया कि साल 2012 में राणे के जुहू स्थित बंगले का निर्माण कार्य को पूरा किया गया था। लेकिन इससे पहले मेरे मुवक्किल ने मुंबई महानगरपालिका के पास बंगले के निर्माण में सीआरजेड से जुड़े नियमों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन होने के संबंध में शिकायत की थी लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अलीबाग में सीअारजेड के उल्लंघन को लेकर अवैध बंगलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है वैसे ही राणे के बंगले के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया और उसे खारिज कर दिया।
जल्दबाजी में नहीं दी जा सकती पटाखा बेचने की अनुमति
वहीं बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि पटाखा बेचने की अनुमति जल्दबाजी में नहीं दी जा सकती है। क्योंकि विस्फोटक सामाग्री होने के चलते पटाखे काफी ज्वलनशील होते है। यदि इनकी बिक्री में जरुरी सतर्कता व सावधानी नहीं बरती गई तो इससे सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। यह बात कहते हुए हाईकोर्ट ने पटाखा बेचने के लिए एक दुकानदार को दुकान के इस्तेमाल में बदलाव करने की अनुमति से जुड़ी मंजूरी शीघ्रता से देने का आग्रह अस्वीकार कर दिया है। नई मुंबई निवासी सागर शिनगारे ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में दावा किया गया था कि पटाखे बेचने का एक सीमित सीजन होता है और पटाखे खास तौर से दिवाली के दौरान बेचे जाते है। इसलिए मुझे अंशकालिक समय के लिए पटाखे बेचने के लिए अपने दुकान के इस्तेमाल के स्वरुप में बदलाव करने की अनुमति दी जाए। मैंने इस संबंध में सिडको के पास आवेदन भी किया है। लेकिन अब तक मेरे आवेदन पर कोई निर्णय नहीं किया गया है। न्यायमूर्ति अकिल कुरैशी व न्यायमूर्ति एसजे काथावाला की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान पनवेल महानगरपालिका की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि जिस जगह याचिकाकर्ता की दुकान है उस जगह को सिडको ने लकड़ी के बजार(टिंबर मार्ट) के रुप में आरक्षित किया है। याचिकाकर्ता के ने पिछले साल भी पटाखे बेचने की अनुमति देने की मांग को लेकर महानगरपालिका के पास आवेदन किया था। जिसे मनपा ने खारिज कर दिया था। क्योंकि वहां पर काफी लकड़ी के समान बेचनेवाली दुकाने है। मनपा के वकील ने दावा किया कि याचिकाकर्ता ने सिडको के उस निर्णय को चुनौती नहीं दी है जिसके तहत भूखंड को टिंबर मार्ट के रुप में आरक्षित किया गया। मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद खंडपीठ ने कहा कि जमीन के इस्तेमाल के स्वरुप में बदलाव की मांग वैध लेकिन इस मांग पर जल्दबाजी में फैसला नहीं लिया जा सकता है। क्योंकि पटाखे काफी ज्वलनशील होते है और जिस जगह पर याचिकाकर्ता पटाखे बेचने की अनुमति मांग रहे है वहां पर ऐसी समाग्री रखी गई है जो जल्द ही आग पकड़ती है। यह बात कहते हुए खंडपीठ ने सिडको को चार सप्ताह में याचिकाकर्ता के आवेदन में निर्णय लेने का निर्देश दिया। यदि सिडको याचिकाकर्ता के आवेदन को मंजूरी देता है तो महानगरपालिका भी याचिकाकर्ता के पटाखा बेचने के लाइसेंस को विषय में आठ सप्ताह में निर्णय ले।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 303 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,100 के नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (25 मई 2022, बुधवार) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.35 अंक यानी कि 0.56% नीचे 53,749.26 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 99.40 अंक यानी कि 0.62% नीचे 16,025.80 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी 49.35 अंकों की सामान्य बढ़त के साथ 34339.50 पर बंद हुआ। अमेरिकी शेयर बाजार में कमजोरी तथा बढ़ती मुद्रास्फिति का प्रभाव पूरे विश्व के शेयर बाजारों में पड़ रहा है जिससे भारतीय शेयरों के लिए भी आकर्षण कम हो रहा है। इंडिया विक्स में 25.28 अंकों की बढ़त सूचकांकों के दिन के दौरान बड़े उतारचढ़ाव का कारण बना। क्षेत्र विशेष में अधिकांश नकारात्मक बंद हुए। निफ्टी आईटी तथा निफ्टी मीडिया 3 प्रतिशत से भी अधिक गिरे। निफ्टी फाइनेंसियल सर्विस में 0.68 प्रतिशत की बढ़त रही।
निफ्टी शेयरों में एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ में सर्वाधिक बढ़त रही। एशियन पेंट, अडानी पोर्ट तथा टेक महेंद्रा सबसे अधिक गिरे। ओपन इंटरेस्ट डेटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटेरेस्ट 16200, उसके बाद 16300 पर है। पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15800 पर है। तकनीकी के रूप से निफ्टी ने दैनिक चार्ट थ्री ब्लैक क्रो पैटर्न बनाया है जो मंदी के बने रहने का संकेत हैं। हमारा अनुमान है कि फ्यूचर ऑप्शन सौदे की मासिक कटान के दिन उतारचढ़ाव में और भी अधिक वृद्धि हो सकती है।
लघु अवधि के निवेशकों के लिए ट्रेंड के विरुद्ध ट्रेड करना लाभदायक नहीं होगा। सभी प्रमुख मूविंग एवरेज 16300 निफ्टी के ऊपर ही हैं। आरएसआई तथा स्टॉकिस्टिक दैनिक समयावधि में ओवेरसोल्ड क्षेत्र से बाहर आने को अभी भी संघर्ष के रहे हैं। निफ्टी का सपोर्ट 15800 है, तेजी में 16300 लघु अवधि में अवरोध हो सकता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33500 तथा अवरोध 35200 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 288 अंक की बढ़त के साथ 54,340 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 89 अंक की तेजी के साथ 16214 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ओबीसी आरक्षण - हाईकोर्ट में सुनवाई दो सप्ताह के लिए टली
दैनिक भास्कर हिंदी: हनी ट्रेप मामले की याचिका हाईकोर्ट से खारिज -पहले से इन्दौर बैंच में लंबित
दैनिक भास्कर हिंदी: शहर की सड़कों को लेकर कोर्ट सख्त, कहा- ठेकेदार, अधिकारियों के खिलाफ चार नवंबर तक पेश करें चार्जशीट
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र विद्युत नियामक आयोग में नियुक्तियों पर रोक- हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: गड्ढे पाटने फौरन कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट को देना होगा जवाब, मनपा आयुक्त को होना होगा हाजिर