- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज कुद्रा की याचिका पर हाईकोर्ट ने...
राज कुद्रा की याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, शिल्पा की गुहार- मेरे बच्चों की निजता का रखें ख्याल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने अश्लील फिल्म बनाने और उसे एप पर प्रसारित करने के मामले में आरोपी कारोबारी राज कुंद्रा व उनके सहयोगी रायन थोरपे की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। याचिका में दोनों ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है और उसे अवैध बताया है। याचिका में दावा किया गया है कि पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी से पहले आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए के तहत जरुरी नोटिस नहीं दी है और नियमों का पालन नहीं किया है। सोमवार को न्यायमूर्ति अजय गड़करी के सामने कुंद्रा की याचिका पर सुनवाई हुई। सरकारी वकील अरुणा पई ने न्यायमूर्ति के सामने दावा किया कि फरवरी 2021 में इस मामले को लेकर कुंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वे इस प्रकरण के जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने मामले से जुड़े सबूत भी नष्ट किए हैं। पुलिस ने कुंद्रा व थोरपे को धारा 41 ए के तहत जरुरी नोटिस जारी किया था। जिसे कुंद्रा ने लेने से इंकार कर दिया था। इसलिए पुलिस के पास कुंद्रा को गिरफ्तार करने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं था। वहीं फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा के वकील ने इस आरोपों का खंडन किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया। याचिका में कुंद्रा ने दावा किया है मामले से जुड़े छोटी फिल्मों के रुप में जो सबूत पुलिस ने इकट्ठा किए हैं, वे कामुक है। क्योंकि किसी यौन क्रिया को नहीं दर्शाते हैं। इधर सत्र न्यायालय ने भी कुंद्रा के जमानत आवेदन पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। पुलिस ने कुंद्रा के खिलाफ पिछले साल भी अश्लील फिल्म बनाने के मामले को लेकर मामला दर्ज किया था। जिसको लेकर कुंद्रा ने अग्रिम जमानत आवेदन दायर किया था। सत्र न्यायालय सात अगस्त को अपना फैसला सुना सकती है।
शिल्पा शेट्टी की अपील मेरे बच्चों की निजता का रखें ख्याल
पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पहली बार बयान जारी किया है इसमें उन्होंने लोगों से परिवार की खासकर बच्चों की निजता का खयाल रखने को कहा है। राज कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई को कुछ ऐप पर पोर्न फिल्में बनाकर प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कुंद्रा फिलहाल जेल में हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए अपने बयान में शिल्पा ने मुंबई पुलिस और न्याय व्यवस्था पर भरोसा जताया है। उन्होंने लिखा है कि उनका परिवार सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर रहा है। मैं सभी से निवेदन करतीं हूं खासतौर पर एक मां के रुप में कि मेरे बच्चों की निजता का खयाल रखिए और आधी अधूरी जानकारी पर टिप्पणियां मत करिए। शिल्पा ने लिखा है कि पिछले कुछ दिन उनके लिए मुश्किल भरे रहे हैं। कई अफवाहें हैं साथ ही कई आरोप भी लगे हैं। मीडिया और शुभचिंतकों ने मेरे बारे में कई बातें कहीं हैं। कई सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन इस मामले में मैंने अब तक कुछ नहीं बोला है और आगे भी नहीं बोलूंगी। मेरी फिलासफी रही है कि शिकायत मत करो, सफाई मत दो। उन्होंने आगे लिखा कि वे 29 सालों से एक मेहनती और कानून का पालन करने वाली प्रोफेशनल रहीं हैं। लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है और मैंने उसे कभी नहीं तोड़ा। मीडिया ट्रायल मत कीजिए मेरे और मेरे परिवार की निजता और अधिकारों का आदर कीजिए। कानून को अपना काम करने दें। सत्यमेव जयते।
Created On :   2 Aug 2021 8:29 PM IST