- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुधा भारद्वाज जमानत मामले...
सुधा भारद्वाज जमानत मामले में हाईकोर्ट ने मांगी भायखला जेल की जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से भायखला महिला जेल की स्थिति की जानकारी मंगाई हैं। हाईकोर्ट ने जानना चाहा है कि क्या जेल में सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का पालन किया जाता हैं। हाईकोर्ट ने यह जानकारी एल्गार परिषद मामले में आरोपी व सामाजिक कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज के जमानत आवेदन पर सुनवाई के बाद मंगाई। शुक्रवार को न्यायमूर्ति एस एस शिंदे की खंडपीठ के सामने भारद्वाज के जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई।
आरोपी भारद्वाज ने स्वास्थ्य ठीक न होने के आधार पर जमानत देने का आग्रह किया है। उन्होंने जेल में खुद के कोरोना संक्रमित हो जाने की आशंका भी व्यक्त की है। इससे पहले एनआईए कोर्ट ने भारद्वाज को जमानत देने से इंकार कर दिया था। निचली अदालत के आदेश को भारद्वाज ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। न्यायमूर्ति ने सुनवाई के दौरान कहा कि 29 मई 2020 को निचली अदालत ने आरोपी के जमानत आवेदन को खारिज किया था। वर्तमान में जेल की क्या स्थिति कैसी है इसकी जानकारी हमे दी जाए। कोर्ट ने फिलहाल मामले की सुनवाई 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी।
Created On :   10 July 2020 8:32 PM IST