एससी-एसटी हब योजना की उच्चाधिकार प्राप्त निगरानी समिति की हुई बैठक 

High Powered Monitoring Committee meeting of SC-ST Hub Scheme
एससी-एसटी हब योजना की उच्चाधिकार प्राप्त निगरानी समिति की हुई बैठक 
सुझावों पर विचार एससी-एसटी हब योजना की उच्चाधिकार प्राप्त निगरानी समिति की हुई बैठक 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने राजधानी में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति हब योजना के तहत उच्चाधिकार प्राप्त निगरानी समिति की 5वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में सदस्यों द्वारा दिए गए सभी मूल्यवान सुझावों पर उचित रूप से विचार किया जाएगा। राणे ने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति हब का उद्देश्य सूक्ष्म तथा लघु उद्यमों के लिए केन्द्र सरकार की सार्वजनिक खरीद नीति में निर्धारित अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमियों से सीपीएसई द्वारा अनिवार्य 4 प्रतिशत खरीद को पूरा करने के मकसद से एससी/एसटी उद्यमियों के लिए एक सहायक इकोसिस्टम विकसित करना है। उन्होंने योजना के कार्यान्वयन के बाद अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमियों से खरीद में उल्लेखनीय वृद्धि का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर मौजूद राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा भी मौजूद थे। 
 

Created On :   4 Nov 2022 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story