- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- High profile thug Preeti Das sent to jail
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईप्रोफाइल ठग प्रीति दास की हुई जेल रवानगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हाईप्रोफाइल ठग प्रीति दास को पांचपावली पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस बीच, पुलिस आयुक्त डॉ.भूषणकुमार उपाध्याय के आदेश पर प्रीति दास से जुड़े सभी प्रकरणों की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है। पीसीआर की अवधि खत्म होने से पहले शनिवार की दोपहर आरोपी प्रीति ज्योतिर्मय दास (39) को अदालत में पेश किया गया। करीबी लोगों के बारे पूछताछ और लेन-देन का ब्योरा हासिल करने का हवाला देकर पुलिस ने फिर से पीसीआर में देने की मांग की, जबकि प्रीति के वकील ने कहा कि पूछताछ हो गई है, इसलिए प्रीति को जमानत दी जाए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने प्रीति को जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रीति दास के खिलाफ पांचपावली, बर्डी, जरीपटका, नागपुर ग्रामीण के सावनेर और भंडारा में गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। इन प्रकरणों के अलावा पांचपावली, बर्डी और शांति नगर पुलिस को भी प्रीति के खिलाफ शिकायतें िमलती रही हैं, लेकिन उन्हें दर्ज नहीं किया गया। कुछ थानाधिकारियों से प्रीति के करीबी संबंध रहने के कारण अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं। पुलिस आयुक्त डॉ.भूषणकुमार उपाध्याय के आदेश पर प्रीति से जुड़े सभी प्रकरणों की जांच शनिवार को अपराध शाखा को सौंप दी गई।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।