हाईप्रोफाइल ठग प्रीति दास की हुई जेल रवानगी

High profile thug Preeti Das sent to jail
हाईप्रोफाइल ठग प्रीति दास की हुई जेल रवानगी
हाईप्रोफाइल ठग प्रीति दास की हुई जेल रवानगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हाईप्रोफाइल ठग प्रीति दास को पांचपावली पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस बीच, पुलिस आयुक्त डॉ.भूषणकुमार उपाध्याय के आदेश पर प्रीति दास से जुड़े सभी प्रकरणों की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है। पीसीआर की अवधि खत्म होने से पहले  शनिवार की दोपहर आरोपी प्रीति ज्योतिर्मय दास (39) को अदालत में पेश किया गया। करीबी लोगों के बारे पूछताछ और लेन-देन का ब्योरा हासिल करने का हवाला देकर पुलिस ने फिर से पीसीआर में देने की मांग की, जबकि प्रीति के वकील ने कहा कि पूछताछ हो गई है, इसलिए प्रीति को जमानत दी जाए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने प्रीति को जेल भेज दिया।  

उल्लेखनीय है कि प्रीति दास के खिलाफ पांचपावली, बर्डी, जरीपटका, नागपुर ग्रामीण के सावनेर और भंडारा में गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। इन प्रकरणों के अलावा पांचपावली, बर्डी और शांति नगर पुलिस को भी प्रीति के खिलाफ शिकायतें िमलती रही हैं, लेकिन उन्हें दर्ज नहीं किया गया। कुछ थानाधिकारियों से प्रीति के करीबी संबंध रहने के कारण अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं। पुलिस आयुक्त डॉ.भूषणकुमार उपाध्याय के आदेश पर प्रीति से जुड़े सभी प्रकरणों की जांच शनिवार को अपराध शाखा को सौंप दी गई।  
 

Created On :   21 Jun 2020 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story