- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई,...
तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, युवक-युवती की मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती. बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के कोंडेश्वर टी प्वाइंट पर सोमवार की सुबह युवक-युवती कार से घूम रहे थे। इस दौरान युवक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए एक ट्रक को ओवरटेक किया लेकिन आगे दूसरी ओर खड़े एक ट्रक से कार सीधे जा टकराई। दुर्घटना में कार में सवार आदित्य विश्वकर्मा (19) और गौरी यशवंत शेलके (17) की जगह पर ही मौत हो गई।
बडनेरा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाये। इस दौरान परिजनों को जानकारी मिलते ही वे तुरंत जिला अस्पताल में पहुंचे। जहां दोनों ही परिजनों ने अपने बच्चों के शव देखते ही एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिससे अस्पताल में तनाव की स्थिति निर्माण हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंच मामले को शांत किया।
हादसे में एक मृत
यवतमाल. जिले की महागांव तहसील के चिल्ली गांव में सोमवार की शाम तेज रफ्तार मोटसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दोपहिया पर सवार मारोती गव्हाले (32) की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरा गंभीर है।
Created On :   19 Dec 2022 9:00 PM IST