खड़े टैंकर से टकराया तेज रफ्तार हाइवा, चार घायल - फंसा रहा चालक

High speed hiva hit by standing tanker, four injured - driver trapped
खड़े टैंकर से टकराया तेज रफ्तार हाइवा, चार घायल - फंसा रहा चालक
खड़े टैंकर से टकराया तेज रफ्तार हाइवा, चार घायल - फंसा रहा चालक

डिजिटल डेस्क शहडोल । नेशनल हाइवे में शहडोल-बुढ़ार के बीच ग्राम जमुई के पास खड़े टैंकर से तेज रफ्तार हाइवा पीछे से आकर टकरा गया। हादसे मेें चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह हादसा रविवार की शाम 7.30 बजे हुआ। 
जानकारी के अनुसार जमुई में हनुमान मंदिर के पास सड़क की बाईं ओर टैंकर लोड हाइवा खड़ा था। जिसमें न तो पार्किंग लाइट जल रही थी और न ही रेडियम था। उसी समय बुढ़ार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक एमपी 05 जी 7809 ने पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि ठोकर मारने वाला वाहन आगे खड़े वाहन के पीछे जा घुसा। हाइवा का चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय जनों ने डायल 100 को सूचना दी। सोहागपुर लोकेशन से आरक्षक बृजभान सिंह व पायलट प्रदीप तिवारी पहुंचे। थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। तीन घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया, इनमें से एक को गंभीर चोट है। उधर हाइवा में फंसे चालक को निकालने के लिए बचाव कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से चालक श्रीराम अहिरवार 29 वर्ष पिता दशरथ निवासी चंदेरी जिला अशोकनगर को निकाला जा सका। बताया गया है कि हाइवा मेें गिट्टी लोड थी। जिसे नवलपुर के क्रशर से लोड अमिलिहा ले जाया जा रहा था।
वैन ने बाइक को मारी ठोकर
जमुई के पास हुए हादसे के दो घंटा पहले जमुआ स्थित मारुति शोरूम केे ठीक सामने एम्बुलेंस व बाइक के बीच जबरदस्त भिडं़त हो गई। बुढ़ार की ओर से आ रही वैन ने रांग साइड में आकर सामने से आ रहे बाइक को ठोकर मार दिया। बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा। गंभीर घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
 

Created On :   23 Dec 2019 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story