- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- बाथरूम में गैस गीजर का अधिक तापमान...
बाथरूम में गैस गीजर का अधिक तापमान हो सकता है जानवेला, दो भाईयों ने तोड़ा दम
डिजिटल डेस्क, पुणे। बाथरूम में गैस गीजर तेज होने के कारण कार्बन मोनॉक्साइड के दबान से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। भीमाशंकर में आदित्य नवनाथ पांडे (17) और अभिषेक नवनाथ पांडे (14) नामक भाईयों की मौत दम घुटने से हो गई। जिसके बाद इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है। आदित्य दसवीं कक्षा में जबकि अभिषेक आठवीं कक्षा में पढ़ता था। 26 जनवरी को दोनों को स्कूल में झंडा वंदन करने के जाने वाले थे। देर हो रही थी इसलिए दोनों भाई नहाने के लिए एक साथ बाथरूम में घुसे। जहां पानी जल्द गर्म करने के लिए उन्होंने गैस गजर तेज कर दिया। इससे अंदर भाव बनने लगी। जिससे बने कार्बन मोनॉक्साइड के कारण दोनों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और दोनों बेहोश हो गए।
काफी देर होने के बाद भी दोनों बाहर नहीं आए, यह देख माता पिता ने बाथरूम जाकर देखा, तो दोनों एक दूसरे पर बेहोश पड़े थे। उन्हें ऐसी अवस्था में देख पड़ोसियों को बुलाया। भीमाशंकर में डॉक्टर न होने के कारण दोनों को 13 किलोमीटर दूर तलेघर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, लेकिन वहां से दोनों को 34 किलोमीटर दूर घोड़ेगांव ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टर ने जांच कर दोनों को मृत घोषित किया। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया जिसमें दम घुटने से दोनों की मौत की स्पष्ट हुई।
Created On :   28 Jan 2019 10:18 PM IST