- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- हाईटेंशन लाइन ने ली चार कर्मचारियों...
हाईटेंशन लाइन ने ली चार कर्मचारियों की जान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के कठोरा रोड स्थित पी.आर. पोटे पाटिल अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रवेश द्वार के समने रंगरोगन के लिए लाई गई लोहे की सीढ़ी हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गई। इस घटना में सीढ़ी हटा रहे महाविद्यालय के चार कर्मचारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह 11.30 बजे के दरम्यान की है। मृतकों के नाम अक्षय साहेबराव सावरकर (26), गोकुल शािलकराम वाघ (29), प्रशांत अरुण शेलोरकर (31) और संजय बबनराव दंडनाइक (45) है। चारों मृतक पी.आर. पोटे पाटिल शिक्षण संस्था में सिपाही पद पर कार्यरत थे। यह लोग बुधवार सुबह डयूटी पर आने के बाद महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर किए गए रंगरोगन के बाद वहां खड़ी लोहे की सीढ़ी हटा रहे थे। इस बीच सीढ़ी प्रवेश द्वार के सामने से गुजर रही 133 केवी हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आ गई और यह हादसा हो गया।
Created On :   29 Dec 2021 8:02 PM IST