- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 30 हजार की रिश्वत लेते उच्च शिक्षा...
30 हजार की रिश्वत लेते उच्च शिक्षा सहसंचालक धराया

डिजिटल डेस्क, अमरावती. उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय में गुरुवार को एसीबी ने जाल बिछाकर उच्च शिक्षा सहसंचालक डॉ. मुरलीधर वाडेकर को 30 हजार की रिश्वत लेते धरदबोचा। वाडेकर ने सहयोगी प्राध्यापक पद का वेतन तय करने, सर्विस बुक पर दर्ज करने और सहयोगी प्राध्यापक पद का प्रस्ताव मंजूर करने के लिए रिश्वत मांगी, जिसे स्वीकारते हुए एसीबी ने रंगेहाथों पकड़ लिया। वहीं जिले की धारणी तहसील के महावितरण कार्यालय के उपकार्यकारी अभियंता को और सुरक्षा रक्षक को एक विद्युत ग्राहक के पास से बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए 5 हजार रुपए के रिश्वत मामले में एसीबी ने पकड़ा। अारोपियों के नाम विनय अर्जुन तायडे (48) और सुरक्षा रक्षक गोपाल मोहन खडके (36) है। उपकार्यकारी अभियंता के कहने पर सुरक्षा रक्षक ने रिश्वत की स्वीकारी थी।
Created On :   30 Jun 2022 9:08 PM IST