- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दसवीं-बारहवीं के परीक्षा फार्म से...
दसवीं-बारहवीं के परीक्षा फार्म से हिंदू बाहर, भाजपा विधायक ने शिवसेना पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर का आरोप है कि राज्य की ठाकरे सरकार ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा फार्म से ‘हिंदू’ शब्द निकाल दिया है। भातखलकर ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अजान के जरिए मन की शांति खोज रही ठाकरे सरकार को अब हिंदू धर्म के साथ-साथ हिंदू शब्द से भी घबराहट हो रही है। मुंबई भाजपा की प्रभारी और कांदिवली पूर्व से विधायक अतुल भातखलकर के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आगामी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के फार्म से हिंदू शब्द निकालकर अल्पसंख्याकेत्तर (नॉन माइनॉरिटी) शब्द का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि मंदिर खोलने में छह महीने की देरी करने, आषाढ़ी वारी के लिए चलाई गई बस के यात्रियों से किराया वसूल करने, हिंदू साधू संतों की हत्या होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने के बाद अब ठाकरे सरकार ने सीधे हिंदू शब्द निकालकर कुछ लोगों को खुश करने की कोशिश की है।
आंदोलन करेगी भाजपा
भातखलकर ने आरोप लगाया कि अपने वोटबैंक को संभालने के लिए ठाकरे सरकार लगातार हिंदू विरोधी फैसले कर रही है। भातखलकर ने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर फार्म से हिंदू शब्द निकाले जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर फार्म वापस लेकर उसमें हिंदू शब्द का उल्लेख नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी तीव्र आंदोलन करेगी।
Created On :   2 Dec 2020 9:45 PM IST