राशन की बिना मनेगी गरीबों की होली, PDS दुकानों से नहीं हुआ खाद्यान का उठाव

Holi of poor people, without ration, has not raised food prices of PDS shops
राशन की बिना मनेगी गरीबों की होली, PDS दुकानों से नहीं हुआ खाद्यान का उठाव
राशन की बिना मनेगी गरीबों की होली, PDS दुकानों से नहीं हुआ खाद्यान का उठाव

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के ज्यादातर पीडीएस दुकानों के लिए खाद्यान्न का उठाव नहीं हो सका है। मार्च के शुरुआती महीने में वितरण नहीं होने के कारण गरीबों को बिना राशन के ही होली का त्यौहार मनाना पड़ सकता है। इसका कारण प्रशासनिक अव्यवस्था जिम्मेदार नहीं है बल्कि सैल्समैनों तथा सहकारी संस्था कर्मचारियों के बेमियादी हड़ताल की वजह से हो रहा है। सहकारी कर्मचारी, सैल्समैन, ऑपरेटर सहित अन्य कर्मचारी 21 फरवरी से हड़ताल पर हैं। 300 विक्रेताओं के हड़ताल पर चले जाने के कारण अनाज का उठाव गोदामों से नहीं हो पाया है। जिसके कारण मार्च महीने का खाद्यान्न वितरित हो पाएगा अथवा नहीं इसको लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। जिले में 2.10 लाख पात्रतापर्चीधारी परिवार तथा सवा आठ लाख सदस्य हैं। जो शासकीय राशन दुकानों के खाद्यान्न पर ही आश्रित हैं। फरवरी माह का अनाज तो मिल गया लेकिन माह के अंत में होने वाला उठाव नहीं होने के कारण मार्च का खाद्यान्न इन्हें नहीं मिल पाएगा। खाद्य विभाग के अनुसार शहडोल में मात्र 28 प्रतिशत तथा ब्यौहारी में 54 प्रतिशत उठाव ही हो पाया है। विभाग ने स्वीकार किया कि हड़ताल और चली तो वितरण व्यवस्था प्रभावित होगी।
यह कार्य भी हो रहे प्रभावित
कर्मचारियों की हड़ताल से रबी सीजन उपार्जन के पंजीयन का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। शासन द्वारा पंजीयन की तारीख 28 फरवरी तक कर दी गई थी। लेकिन उपार्जन केंद्रों के ज्यादातर प्रभारी व ऑपरेटर हड़ताल पर हैं। जिसके कारण पंजीयन व सत्यापन का कार्य नहीं हो रहे हैं। अभी तक पंजीकृत 9590 किसानों में से 4473 के ही सत्यापन हो पाए हैं। यही हाल भावांतर योजना का है, जिसमें केंद्रों में किसानों के पंजीयन के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। हड़ताली कर्मचारियों ने दावा किया कि खाद बीज का वितरण नहीं हो पा रहा है। किसानों को कर्ज लेने में परेशानी आने लगी है।
इनका कहना है
कुछ विकासखण्डों में उठाव हो चुका था। शहडोल ब्यौहारी में उठाव पूरा नहीं हुआ। मार्च में वितरण व्यवस्था गड़बड़ा सकती है।
जेएल चौहान, जिला आपूर्ति नियंत्रक

 

Created On :   1 March 2018 2:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story