महिला सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश लागू करे गृह विभाग

Home department should implement guidelines for womens safety
महिला सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश लागू करे गृह विभाग
गृहमंत्री का निर्देश महिला सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश लागू करे गृह विभाग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने महिला सुरक्षा के लिए सर्व समावेशी दिशानिर्देश (मार्गदर्शक नियमावली) तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न संगठित और असंगठित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर महिलाएं नौकरी करती हैं। सभी महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए गृह विभाग महिला सुरक्षा के लिए तत्काल दिशा-निर्देश तैयार कर उसे लागू करे। 

गुरुवार को मंत्रालय में प्रदेश के सूचना व प्रौद्योगिकी परियोजना (आईटी) स्थलों पर काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के उपायों के लिए गठित समिति की सिफारिशों के मद्देनजर बैठक हुई। इस दौरान वलसे-पाटील ने कहा कि महिला सुरक्षा का मामला अत्यंत महत्वपूर्ण है। विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को देर रात तक बाहर रहना पड़ता है। इन क्षेत्रों की महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी विभागों के नियमों और समय-समय पर गठित समितियों की सिफारिशों का अध्ययन कर गृह विभाग जल्द दिशानिर्देश जारी करे। 

बैठक में गृह विभाग की ओर से बनाए जाने वाले महिला सुरक्षा के दिशानिर्देशों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समिति गठित करने का फैसला लिया गया। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीवास्तव, राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय पांडे, मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले, राज्य के सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव आभा शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रितेश कुमार मौजूद थे। 
 

Created On :   14 Oct 2021 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story