पटोले की जांच के लिए गृहमंत्री का पुलिस आयुक्त को निर्देश, प्रधानमंत्री को धमकी देने का आरोप 

Home Minister directs Police Commissioner to investigate Patole, allegation of threatening PM
पटोले की जांच के लिए गृहमंत्री का पुलिस आयुक्त को निर्देश, प्रधानमंत्री को धमकी देने का आरोप 
आपत्तिजनक टिप्पणी मामला पटोले की जांच के लिए गृहमंत्री का पुलिस आयुक्त को निर्देश, प्रधानमंत्री को धमकी देने का आरोप 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले मुश्किल में फंस सकते हैं। मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढा की शिकायत पर राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने जरूरी कार्रवाई के लिए शिकायत मुंबई पुलिस आयुक्त के पास भेज दी है। आरोप है कि पटोले ने प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने और मारने की बात कही थी। इससे नाराज भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटोले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मंत्रालय के पास स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले के सामने अनशन किया था इसके बाद राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी से मुलाकात की थी। इस दौरान पुलिस ने भी अनशन पर बैठे कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। भाजपा नेताओं ने इस मामले में गृहमंत्री वलसे पाटील से मुलाकात कर पटोले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए इसी साल 19 जनवरी को निवेदन दिया था। वलसे पाटील ने अपनी ओर से मामले में जवाब भेजा है और कहा है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसात्मक भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में नाना पटोले के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए शिकायत मुंबई पुलिस आयुक्त के पास भेज दी गई है। 

 

Created On :   28 March 2022 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story