NCP नेताओं की मांग पर बोले गृहमंत्री, धारा 188 की नोटिस वापस लेने करेंगे विचार

Home Minister will consider withdrawing notice of section 188
NCP नेताओं की मांग पर बोले गृहमंत्री, धारा 188 की नोटिस वापस लेने करेंगे विचार
NCP नेताओं की मांग पर बोले गृहमंत्री, धारा 188 की नोटिस वापस लेने करेंगे विचार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर भीड़भाड़ रोकने के लिए लागू धारा 188 की नोटिस वापस लेने के लिए गृह विभाग विचार करेगा। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि हम नहीं चाहते कि लोगों को अनावश्यक परेशान होना पड़े। 

सड़क पर निकले लोगों को नोटिस भेज रही पुलिस 

बुधवार को प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपाशे के नेतृत्व में राकांपा के प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री से मुलाकात कर यह मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने गृहमंत्री को बताया कि रास्ते से जा रहे लोगों को रोक कर पुलिसरकर्मियों ने उनके नाम-पते नोट किए और बाद में उनके नाम धारा 188 की नोटिस भेज दी गई। जरुरी काम की वजह से घरों से निकले ये लोग नोटिस मिलने से भयभीत हो गए हैं।

अकेले पुणे शहर में 28 लोगों को नोटिस भेजी गई है। राज्यभर में लोगों को इस तरह की नोटिस भेजी गई है। राकांपा नेताओं ने गृहमंत्री से मांग कि की मानवतावादी भूमिका अपनाते हुए धारा 188 के तहत भेजी गई नोटिस वापस लेने पर विचार करें। इस पर गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि गृह विभाग के सचिव से चर्चा कर इस बारे में राज्यस्तर पर फैसला लिया जाएगा।  

Created On :   20 Jan 2021 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story