दहेगांव के होटल एम्पायर में हुक्का पार्लर पर छापा, संचालक और प्रबंधक गिरफ्तार

Hookah parlor raided in Dahegaons Hotel Empire, operator and manager arrested
दहेगांव के होटल एम्पायर में हुक्का पार्लर पर छापा, संचालक और प्रबंधक गिरफ्तार
हुक्का पॉट - चिलम तंबाकू जब्त दहेगांव के होटल एम्पायर में हुक्का पार्लर पर छापा, संचालक और प्रबंधक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराड-सावनेर रोड स्थित दहेगांव रंगारी परिसर में होटल एम्पायर ग्रिल फैमिली रेस्टाेरेंट में चल रहे हुक्का पार्लर पर पुलिस ने छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम स्नेहल रामटेके (28), आरबीआई कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, नागपुर और शक्तिकुमार शर्मा (35), भुतासा तहसील, बजरवहा, जिला डोडा, जम्मू-काश्मीर निवासी है। स्नेहल होटल संचालक और शक्तिकुमार प्रबंधक है। शक्तिकुमार होटल में ही रहता है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने 15 अक्टूबर को कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान क्राइम ब्रांच पुलिस के निरीक्षक जिट्टावार को गुप्त सूचना मिली कि, दहेगांव रंगारी में होटल एम्पायर में हुक्का पार्लर चल रहा है। दस्ते ने तुरंत पार्लर पर छापा मारा और आरोपी स्नेहल और शक्तिकुमार को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें खापरखेड़ा पुलिस के हवाले किया गया। पार्लर से   एक नग विस्की, हुक्का पॉट, चिलम, पाइप, विदेशी शराब व बियर, विविध फ्लेवर के प्रतिबंधित तंबाकू सहित करीब 12 हजार 100 रुपए का माल जब्त किया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक  विजयकुमार मगर, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर, जिट्टावार के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, जितेंद्र वैरागड़े,  अनिल राऊत, हवलदार विनोद काले, गजेंद्र चौधरी,  मदन आसटकर, पुलिस नायब अरविंद भगत, सिपाही वीरेंद्र नरड़,  अमृत किनगे,  विपिन गायधने,  अमोल वाघ,  रोहन डाखोरे ने कार्रवाई में सहयोग किया।

Created On :   17 Oct 2021 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story