रेस्टॉरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का पार्लर, 2 मालिकों व प्रबंधक पर मामला दर्ज 

Hookah parlor was running in restaurant, a case was registered against owners and manager
 रेस्टॉरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का पार्लर, 2 मालिकों व प्रबंधक पर मामला दर्ज 
 रेस्टॉरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का पार्लर, 2 मालिकों व प्रबंधक पर मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क, नागपुर । अंबाझरी क्षेत्र में रेस्टॉरेंट में चलाए जा रहे एक हुक्का पार्लर पर पुलिस ने छापा मारकर तंबाकू फ्लेवर के मिश्रण वाले पैकेट्स व अन्य सामग्री सहित करीब 17 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई "वाइब्ज कैफे एंड रेस्त्रां" में गत दिनों की गई। अपराध शाखा पुलिस विभाग के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने कार्रवाई की। रेस्त्रां के मालिक शब्बीर बलाकत शेख, पप्पू डागोर और प्रबंधक अमित भीमदेव इंगले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हर्बल के नाम पर यहां पर हुक्का पार्लर चलाया जा रहा था। 

हर्बल हुक्का के नाम पर चल रहे थे
पिछले दिनों पुलिस उपायुक्त विनीता साहू ने हुक्का पार्लरों के खिलाफ छापामार कार्रवाई शुरू की थी। विशेष बात यह है कि, न्यायालय ने इसके पहले हुक्का पार्लर पर बंदी लगाई है। कड़ी कार्रवाई के लिए कोष्टा कानून अमल में आया है। इस कारण कई लोग हर्बल हुक्का के नाम पर प्रतिबंधित हुक्का चलाकर युवाओं को नशेड़ी बना रहे हैं। कई स्थानों पर हुक्का पार्लर बेखौफ चल रहे हैं। 

मिले तंबाकू फ्लेवर के मिश्रण वाले पैकेट्स 
पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवाजी नगर के पास शंकर नगर चौक स्थित विजय आर्केट में वाइब्ज कैफे एंड रेस्त्रां में हुक्का पार्लर शुरू होने की जानकारी अपराध शाखा पुलिस के सामाजिक सुरक्षा दस्ते को मिली। दस्ते ने रात को इस रेस्त्रां पर छापा मारा। रेस्त्रां के भीतर चल रहे हुक्का पार्लर में बैठे ग्राहकों को तंबाकू मिश्रित हुक्का तैयार कर सेवन करने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा था। यह कार्य करते हुए रेस्टाॅरेंट के प्रबंधक अमित भीमदेव इंगले (28), पुलिस लाइन टाकली,  रेस्टॉरेंट के मालिक शब्बीर बलाकत शेख और  पप्पू डागोर के पास से तंबाकू फ्लेवर का मिश्रण वाले पैकेट बरामद किए गए।

पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर माल जब्त किया है।  अपर पुलिस आयुक्त  निलेश भरणे, उपायुक्त गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। सामाजिक सुरक्षा दस्ते के पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते, उपनिरीक्षक अतुल इंगोले, प्रीति कुलमेथे, एएसआई  सुभाष खेडकर, हवलदार  मनोजसिंह चौहान, प्रवीण फांदडे, मुकुंदा घारमोडे, नायब सिपाही प्रफुल बोंदरे, सिपाही अमित मिश्रा ने कार्रवाई में सहयोग किया। 
 

Created On :   28 Jan 2020 8:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story