पतखई घाट में भीषण हादसा ट्रक के नीचे दबे चालक की मौत

By - Safal Upadhyay |11 Feb 2023 11:08 AM GMT
शहडोल पतखई घाट में भीषण हादसा ट्रक के नीचे दबे चालक की मौत
डिजिटल डेस्क,शहडोल। सिंहपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पतखई घाट पर शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ से शहडोल आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीएम 7653 अचानक पहाड़ से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। 3 घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला जा सका। थाना प्रभारी सिंहपुर एमपी अहिरवार ने बताया है क्रेन व कटर की मदद से शव बाहर निकाला जा सका।
Created On :   11 Feb 2023 11:07 AM GMT
Tags
Next Story