50 से अधिक बिस्तर वाले अस्पतालों को अब ऑक्सीजन प्लांट लगाना है जरूरी

Hospitals with more than 50 beds now have compulsory install oxygen plants
50 से अधिक बिस्तर वाले अस्पतालों को अब ऑक्सीजन प्लांट लगाना है जरूरी
50 से अधिक बिस्तर वाले अस्पतालों को अब ऑक्सीजन प्लांट लगाना है जरूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में 50 से अधिक बिस्तर वाले अस्पतालों को अब खुद का ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाना जरूरी होगा। गुरुवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने एक ऑनलाइन सेमिनार यह जानकारी दी। देशमुख ने कहा कि हम लोग पिछले डेढ़ साल से कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर आने का अनुमान है। राज्य में कई जगहों पर ऑक्सीजन की समस्या बड़े पैमाने पर है। इसको ध्यान में रखते हुए अब 50 से ज्यादा बिस्तर वाले अस्पतालों को ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाना अनिवार्य किया जाएगा।

देशमुख ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या नियंत्रण में है पर मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती रहती है। इसलिए अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में पोस्ट कोविड सेंटर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्कूलों और महाविद्यालयों को शुरू करने के बारे में सरकार फैसला करेगी।

 

Created On :   22 July 2021 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story