अहमदनगर के आईटीआई में बनेगा अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए छात्रावास

Hostel for minority girl students to be built in Ahmednagars ITI
अहमदनगर के आईटीआई में बनेगा अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए छात्रावास
अहमदनगर के आईटीआई में बनेगा अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए छात्रावास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में अल्पसंख्यक समाज की उच्च शिक्षा लेने वाली छात्राओं के लिए अहमदनगर के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार ने 100 छात्राओं की प्रवेश क्षमता वाला छात्रावास बनाने के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी है। छात्रावास निर्माण के लिए 12 करोड़ 92 लाख 36 हजार 359 रुपए रुपए खर्च करने के बजट को मंजूरी दी गई है। छात्रावास निर्माण कार्य 31 दिसंबर 2022 तक पूरा करना होगा। 

शुक्रवार को अल्पसंख्यक विकास विभाग के उप सचिव दिनेश सोनवणे ने इस बारे में शासनादेश जारी किया। प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि जल्द ही टेंडर और अन्य प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करके छात्रावास के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी। मलिक ने कहा कि इस छात्रावास का मुश्किल, बौद्ध, क्रिश्चन, जैन, सिख, पारसी औरयहूदी समाज के विद्यार्थियों का लाभ मिल सकेगा। मलिक ने कहा कि अहमदनगर पुणे, औरंगाबाद और नाशिक क्षेत्र का एक मध्यवर्ती शैक्षणिक केंद्र है। लेकिन छात्राओं के निवास की सुविधा नहीं होने के कारण उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती थी। इसके मद्देनजर शहर के प्रमुख शैक्षणिक केंद्र आईटीआई में छात्रावास बनाने का फैसला लिया गया है। 

 

Created On :   18 Jun 2021 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story