सरकार ने मदद नहीं की तो खत्म हो जाएगा होटल कारोबार- शेट्टी

Hotel business will end if the government does not help - Shetty
सरकार ने मदद नहीं की तो खत्म हो जाएगा होटल कारोबार- शेट्टी
सरकार ने मदद नहीं की तो खत्म हो जाएगा होटल कारोबार- शेट्टी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाए गए ताजा पाबंदियों से परेशान होटल और रेस्टारेंट मालिकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्ल्यूआई) के उपाध्यक्ष प्रदीप शेट्टी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सेवा क्षेत्र से जुड़े उद्योग पिछली बार की तरह इस बार भी पूरी तरह सरकार का साथ देने के लिए तैयार हैं लेकिन अगर इस बार सरकार मदद नहीं देगी तो यह पूरा कारोबार ही खत्म हो जाएगा।

शेट्टी ने सरकार से अपील की कि होटल और रेस्टारेंट बंद करने के बाद वहां काम करने वालों के वेतन सरकार को देना चाहिए जिससे उनके परिवारों का गुजर बसर हो सके। इसके अलावा होटल और रेस्टारेंट मालिकों से संपत्तिकर और सालाना फीस भी नहीं ली जानी चाहिए साथ ही उन्हें बिजली और पानी के बिल में भी राहत दी जानी चाहिए। अगर ऐसी नहीं किया गया तो उद्योग दोबारा अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा। शेट्टी ने कहा कि हम इस बात को समझते हैं कि सरकार को कुछ कठोर कदम उठाने पड़ रहे हैं लेकिन हम अब यह बोझ नहीं उठा सकते। हम सरकार के साथ हमेशा खड़े रहते हैं इसलिए चाहते हैं कि सरकार भी हमारा साथ दे। 

Created On :   5 April 2021 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story