खारभूमि की जमीन पर हाऊसिंग सोसायटी बन सकती है तो मेट्रो कारशेड क्यों नहीं- सावंत

Housing society can be formed on the land of Kharbhoomi
खारभूमि की जमीन पर हाऊसिंग सोसायटी बन सकती है तो मेट्रो कारशेड क्यों नहीं- सावंत
खारभूमि की जमीन पर हाऊसिंग सोसायटी बन सकती है तो मेट्रो कारशेड क्यों नहीं- सावंत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि कांजूरमार्ग स्थित खारभूमि पर जब हाऊसिंग परियोजना हो सकती थी तो मेट्रो-3 के लिए कारशेड क्यों नहीं बन सकती। पार्टी प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि एक भवन निर्माता कंपनी शापूरजी पालनजी के हाउसिंग परियोजना को लेकर तत्कालिन फडणवीस सरकार ने एक समिति गठित की थी। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते सावंत ने कहा कि तत्कालिन देवेंद्र फडणवीस सरकार ने कांजूरमार्ग की खारभूमि पर प्रधानमंत्री की सभी के लिए आवास योजना के तहत एक लाख घर बनाने का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए इसके लिए अधिकारियों की एक समिति गठित की थी। उन्होंने कहा कि 11 जून 2019 को इसके लिए शासनादेश जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि शापूरजी पालनजी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए एक लाख सस्ते घरों के निर्माण के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) की अध्यक्षता में पाच सदस्यों वाली समिति गठित की गई है। हालांकि इस जमीन को लेकर महेश गरोडिया और बिल्डर शापूरजी पालन जी के बीच हुए करार को 2016 में हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। इस जमीन का शापूरजी पालनजी से कोई संबंध नहीं है, इस बात की जांच पड़ताल किए बगैर फडणवीस सरकार ने यह प्रस्ताव कैसे स्वीकार कर लिया और इसके लिए उच्च स्तरिय समिति गठित कर दीॽ सावंत ने कहा कि इससे पता चलता है कि इस मामले में आर्थिक लाभ के चलते ऐसा किया गया। 

उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा बिल्डर के एजेंट के रुप में काम कर रही थी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि सरकार मेट्रो-3 कारशेड के लिए काजूरमार्ग की जमीन का मोह छोड़ दे। पर उनकी सरकार के समय मेट्रो-6 के कारशेड के लिए इसी कांजूरमार्ग की जमीन के लिए एमएमआरडीए ने मूल्य अदा करने का प्रस्ताव संबंधित विभाग को दिया था। सावंत ने कहा कि भाजपा सरकार के समय तत्कालिन राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा था था ति भांडूप-कांजूरमार्ग स्थिति आर्थर एंड जेंसकिन्स साल्टलेक लैड राज्य सरकार के मालिकाना अधिकार वाली है। अब पर राजनीतिक द्वेशवश मेट्रो कारशेड के निर्माण में भाजपा अडंगा लगा रही है। 

झूठ बोल अज्ञानता का प्रदर्शन करते रहते हैं कांग्रेस नेताः केशव उपाध्ये

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत के आरोपों के जवाब में प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि सावंत बार-बार गलतबयानी कर अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए कोई योजना शुरु होती है तो उससे सावंत को परेशानी होने लगती है। उपाध्ये ने कहा कि राज्य सरकार की उच्च स्तरिय समिति की रिपोर्ट के बारे में सावंत ने क्यों कुछ नहीं बताया। उन्हें राज्य सरकार की समिति की रिपोर्ट भी पढ़नी चाहिए जिसमें साफ लिखा है कि कांजूरमार्ग में मेट्रो कारशेड निर्माण से 7 हजार करोड़ रुपए अधिक खर्च होंगे साथ ही इससे साढे चार साल का विलंब भी होगा। भाजपा नेता ने कहा कि गरीबों को घर उपलब्ध कराने के लिए खार भूमि पर घर बनाने को लेकर राज्य सरकार ने एक समिति गठित की थी। पर यह मामला अदालत होने के कारण आगे कुछ नहीं हो सका।   

 


 

Created On :   22 Dec 2020 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story